Micromax In Note 1 और Micromax In 1b हुआ लॉन्च ,जानिये कीमत,स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख
भारत में आज Micromax ने अपने दो नये स्मार्टफोन पिछले साल के मुकाबले इस बार बहुत ही दमदार और बेहतरीन डिजाइन के साथ दो फोन लॉन्च किये है। फोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b को लॉन्च किया है जो की दोनों फोन मे अलग-अलग बजट और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। माइक्रोमैक्स ने दोनों ही फोन की कीमतों और बिक्री की तारीखों की घोषणा कर दी है। माइक्रोमैक्स ने दोनों ही फोन मे प्रोसेसर के लिए मीडियाटेक हेलियो चिपसेट का इस्तेमाल किया है साथ ही दोनों फोन मे 5000mah की बैटरी दी गयी है। इन फोन्स मे आउट ऑफ द बॉक्स स्टॉक Anroid 10 का सपोर्ट है।अगर डिजाइन देखा जाये तो मे माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में पंच-होल डिस्प्ले और एक्स-आकार का पैटर्न डिजाइन दिया गया है वही दूसरे फोन की डिजाइन देखे तो माइक्रोमैक्स इन 1बी मे वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मोटी बेजल्स के यह फोन आता है। ये दोनों फोन्स 24 और 26 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे और माइक्रोमैक्सइंफो के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अब उम्मीद ये है की माइक्रोमैक्स के दोनों ही फोन्स बाकी कम्पनियों Realme, Redmi और Samsung जैसे कम्पनी के फोन्स को टक्कर दे सकेंगे। आईये हम जानते है माइक्रोमैक्स दोनों फोन्स की कीमत स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीखों के बारे मे एक नज़र डालते है।
![]() |
| Micromax In note 9 and Micromax In 1b |
Micromax In Note 1 and Micromax In 1b Price and sale Date - माइक्रोमैक्स इन नोट 1 और माइक्रोमैक्स इन 1बी की कीमत और बिक्री की तारीख
भारत मे Micromax In Note 1की कीमत की बात की जाये तो यह फोन दो वैरिएंट मे लॉन्च हुई है। इस फोन मे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज की कीमत 12,499 मे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये फोन की पहली सेल 24 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से flipkart और micromaxinfo के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।वही कलर्स की बात करे तो ये फोन दो अलग अलग रंगों मे हरे और सफेद मे उपलब्ध होंगे ।
ये भी पढ़े-
वही हम दूसरे फोन की बात करे तो Micromax In 1b की कीमत की बात की जाये तो यह फोन दो वैरिएंट मे लॉन्च हुई है। इस फोन मे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज की कीमत 7,999 मे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये फोन की पहली सेल दोपहर 12:00 बजे से 26 नवंबर को फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्सइंफो के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।वही कलर्स की बात करे तो ये फोन तीन अलग अलग रंगों मे उपलब्ध होंगे ।
Micromax In note 1 specification- माइक्रोमैक्स इन नोट 1 स्पेसिफिकेशन
Micromax In note 1 में 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.67 इंच की एफएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और पंच-होल कटआउट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2400x 1080 पिक्सल्स दिया गया है। इस फोन मे स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है या नहीं इस बात की जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G85 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 4 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे HyperEngine gaming मोड का उपयोग किया गया जिससे कोई भी गेम को आसानी से चलाया जा सकता है। इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलता है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 मे लेटेस्ट एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट दिया है और कम्पनी ने दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने की बात कही है साथ ही इस फोन मे एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 का भी सपोर्ट जल्द ही आधारित होगा। इस फोन के पीछे मे रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक मौजूद है।
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 मे कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर +5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।सेल्फी के लिए फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का शूटर और वीडियो चैट के लिए 78-डिग्री FoV के साथ वाइड-एंगल लेंस कैमरा
दिया गया है।
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 मे 5,000mah की लम्बी बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 3.5मिमी जैक ,डुअल 4जी वोएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।
Micromax In 1b specification- माइक्रोमैक्स इन 1बी स्पेसिफिकेशन
Micromax In 1b में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52 इंच की वाटरप्रूफ नॉच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1600x 720 पिक्सल्स दिया गया है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे Mali-G52 का GPU इस्तेमाल किया गया । इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलता है। माइक्रोमैक्स इन 1b मे लेटेस्ट एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट दिया है और कम्पनी ने दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने की बात कही है साथ ही इस फोन मे एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 का भी सपोर्ट जल्द ही दिया जाएगा। इस फोन के पीछे मे रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक मौजूद है।
माइक्रोमैक्स इन 1 बी मे कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए डूअल कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद है।वीडियो चैट और सेल्फी के लिए फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।
माइक्रोमैक्स इन 1 बी मे 5,000mah की लम्बी बैटरी के साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 3.5मिमी जैक ,डुअल 4जी वोएलटीई,वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।
इस पोस्ट मे Micromax In Note 1 और Micromax In 1b सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट मे Micromax In Note 1 और Micromax In 1b कीमत, स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख और अन्य जानकारी दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box