Tecno का नया Pova Series स्मार्टफोन Tecno Pova लॉन्च हुआ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tecno का नया Pova Series स्मार्टफोन Tecno Pova लॉन्च हुआ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन


ख़ास बातें:

Tecno Pova मे AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच होल डिस्प्ले दिए गया है। 

भारत मे Tecno Pova की कीमत ₹9,999 रुपये से शुरू है।

Tecno Pova मे MediaTek Helio G80 चिपसेट और 6,000एमएएच  बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 


Tecno का नया Pova Series स्मार्टफोन Tecno Pova लॉन्च हुआ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन,      TECNO POVA,Tecno pova,Tecno pova price in india,  Tecno pova  price , Tecno pova Pro processor,  Tecno pova Pro launch date in India,  Tecno pova flipkart,Tecno pova, Tecno pova mobile,Tecno pova phone, Tecno pova mobile price in India, Tecno pova features,Tecno pova specifications, Tecno pova mobile phone, Tecno pova flipkart price
TECNO POVA


Tecno (टेक्नो) ने आज भारत में अपना नया Pova Series स्मार्टफोन TECNO POVA  स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। टेक्नो ने इस फोन मे मीडियाटेक हिलियो जी80  ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 18W ड्यूल IC फ्लैश चार्ज के साथ 6,000 mAh की बैटरी और कई अन्य बेहतर फीचर्स के साथ फोन को लॉन्च किया है।


इस साल Tecno pova company ने कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए है लेकिन कुछ खास फोन्स देखने को नहीं मिले। हाल ही Infinx ने मीडियाटेक प्रोसेसर मीडियाटेक हिलियो जी90T आधारित स्मार्टफोन Infinx zero 8i को लॉन्च किया है। अब Tecno (टेक्नो) ने आज भारत मे Mediatek Helio G80 प्रोसेसर आधारित स्मार्टफोन TECNO POVA को लॉन्च किया है जो की दमदार फीचर्स के आता है। अभी फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है लेकिन कम्पनी जल्द ही सेल के लिए लाने वाली है । फ्लिपकार्ट पर टेक्नो पोवा स्मार्टफोन की पहली सेल की तारीख तय हो गयी है जो की 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।

ये भी देखे-44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन


भारतीय बाजार मे इस फीचर्स के साथ और भी कम्पनी के फोन्स मौजूद है और  अब Tecno ने भी बेहतरीन फीचर्स के Tecno Pova को लॉन्च किया जो की एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है। अब देखना होगा की अब इस सेगमेंट के फोन्स को  टेक्नो पोवा स्मार्टफोन कितना ज्यादा टक्कर दे पाता है। टेक्नो ने पोवा सीरीज स्मार्टफोन को दो  वेरियंट मे लॉन्च किया है जो की बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ है। 



TECNO POVA price in India

TECNO कम्पनी ने आज भारत मे टेक्नो पोवा लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। TECNO POVA का दो  वेरियंट मे लॉन्च हुआ है।इसमे से एक 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है और 6GB /128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

TECNO POVA sale details in India

टेक्नो ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नये पोवा सीरीज के स्मार्टफोन Tecno Pova को आज 4 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। टेक्नो पोवा एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर टेक्नो पोवा की पहेली सेल 11 दिसंबर को 12:00 बजे से शुरू किया जाएगा।


TECNO POVA को तीन कलर्स मे Speed Purple,Dazzle Black और Magic Blue  कलर्स मे आज 4 दिसंबर को लॉन्च किया गया। टेक्नो पोवा  एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट  पर सेल के लिए 11 दिसंबर से उपलब्ध होगा।


TECNO POVA specifications

Tecno Pova मे डिस्प्ले की बात  करे तो इस फोन की डिस्प्ले  6.8 इंच  की डॉट-इन HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोल्यूशन 1640X720 पिक्सल है। वही इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत दी गयी ही है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इस फोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फेस अनलॉक मौजूद है।


प्रॉसेसर के बारे मे हम बात करे तो Teco Pova मे तो  MediaTek Helio G80 ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है साथ मे हाइपर-इंजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे यूजर्स हेवी गेमिंग कर सकता है।

टेक्नो पोवा दो वेरियंट मे उपलब्ध हुआ है जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है।  TECNO ने इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट दे रखा है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकता है।इस फोन मे Anroid 10 का सपोर्ट है साथ ही टेक्नो की HIOS v7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।


TECNO POVA मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे Tecno ने क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जो की फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे हैं जिसमें से 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी  सेंसर्स और 2-2 मेगापिक्सल दो कैमरा और चौथा कैमरा लेंस आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस (Al) दिया गया है।फोन में क्वॉड फ्लैश दिया गया है। कैमरे मे बेहतरीन फीचर्स जैसे एआई ब्यूटी, एआई एचडीआर, नाइट मोड, वाइड सेल्फी, बोकेह इफेक्ट, वीडियो होकेह इफेक्ट और शॉर्ट वीडियो जैसे फीचर्स मौजूद है। इस फोन मे सबसे अच्छी बात है ये है की कैमरे मे  8X जूम के साथ आता है।


ये भी देखे-Infinix ने लॉन्च किया Infinix Zero 8i G90T प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ,जाने सबकुछ


टेक्नो पोवा (Tecno Pova)  रियर कैमरा मे AI क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है वही हम फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट 8 मेगापिक्सल  का AI सेल्फी कैमरा और ड्यूल फ्लैश के साथ आता है,जिससे सेल्‍फी और व‍िडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


TECNO POVA  की  बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000mAh की बड़ी  बैटरी दी गयी है लेकिन इस फोन की खास बात ये है की इसमे 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । Tecno Pova  मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी एलटीई ,वाई-फाई,ब्लूटूथ,जीपीएस,ओटीजी सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और सेंसर की बात करें तो फोन में जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है।


भारत मे आज TECNO का फोन POVA सीरीज
स्मार्टफोन TECNO POVA लॉन्च हो गया है जिसके बारे हमने TECNO POVA  की specifications, price और sale date in India बारे मे जानकारी दिए है।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने