भारत मे POCO X3 Pro लॉन्च हुआ,SD 860 और कई शानदार फीचर्स के साथ,जानिए पूरी डिटेल्स
![]() |
| POCO X3 Pro (Photo Credit: Flipkart) |
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने आज 30 मार्च को 12:00 बजे अपने नए स्मार्टफोन POCO X3 का प्रो वर्ज़न POCO X3 Pro लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart Unique के जरिए इन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है।कंपनी POCO ने स्मार्टफोन POCO X3 Pro को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन्स के टीज़र को बहुत पहले ही जारी किया गया था, जिसमे कुछ खास स्पेशिफिकेशन के बारे मे खुलासा किया गया था।
आपको जानकारी के लिए बता दे की रियलमी ने पिछले साल POCO X3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब नई POCO X3 PRO मौजूदा POCO X3 को अपग्रेड किया है।POCO X3 Pro ने कुछ दिनों पहले ही POCO F3 के साथ अपनी वैश्विक शुरुआत की था और इस स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है लेकिन अब POCO ने आज इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे पेश किया है।कंपनी ने लॉन्च से पहले स्मार्टफोन POCO X3 Pro के बारे मे कुछ फीचर्स को दिखाया है जिसमे पंच-होल FHD+ स्मार्ट डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट,48MP प्राइमरी रियर क्वाड कैमरा,UFS 3.1 स्टोरेज ,33W फास्ट चार्ज साथ ही USB PD सपोर्ट और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स को Flipkart Unique पर दिखाया गया था।तो हम आपको POCO X3 प्रो स्मार्टफोन की कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे हैं।
![]() |
| POCO X3 Pro |
POCO X3 Pro launch date in India:
POCO ने POCO X3 Pro के लॉन्च की तारीख पहले ही तय की थी,जिसमे POCO ने खुलासा किया था की फ्लिपकार्ट के जरिए POCO X3 प्रो को 30 मार्च को दोपहर 12:00 बजे भारत मे लॉन्च किया जाएगा। POCO X3 Pro स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट YouTube पर लाइव-स्ट्रीम दिखाया जाएगा।
POCO X3 Pro Price in India:
POCO कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए POCO X3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और कम कीमत पर लॉन्च किया है। POCO X3 Pro दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 18,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है।
POCO X3 Pro sale details in India:
POCO ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए POCO X3 Pro स्मार्टफोन को आज 30 मार्च 12:00 बजे लॉन्च किया है। POCO X3 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर 6 अप्रैल को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
POCO X3 Pro को तीन कलर्स मे Golden Bronze, Graphite Black और Steel Blue कलर्स मे आज 30 मार्च को पेश किया गया है।POCO X3 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 6 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए ICICI Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर 10 प्रतिशत तक की छुट दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-भारत मे 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 8 और Realme 8 Pro,जानिए पूरी डिटेल्स
POCO X3 Pro specifications:
POCO X3 Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 120hz के साथ 6.67 इंच का पंच होल फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2400 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत ,साथ ही आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी है और इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे Corning Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए पोको ने क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर 7nm प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 860 SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे Adreno 640 का GPU इस्तेमाल किया गया है।फोन मे 8 जीबी LPDDR4X रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
POCO X3 Pro दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है।पोको ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
POCO X3 Pro मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 (f/1.79) मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 20(f/2.2) मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
POCO X3 Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक ,साथ ही फोन में डुअल स्पीकर्स है जिसमें HiRes Audio सर्टिफिकेशन दिया गया है।पोको एक्स 3 प्रो के सेंसर की बात करे तो इसमे एक्सेलेरोमीटर,एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड (IR) प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अन्य फीचर्स से लेस हैं।फोन की वज़न 215 ग्राम है।


एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box