दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने भारत मे लॉन्च से पहले PUBG Mobile इंडिया का नाम बदलकर 'Battlegrounds Mobile India' मे रखा गया है और यह बहुत जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
![]() |
| Battlegrounds Mobile India |
PUBG Corporation ने पिछले साल नवंबर में यह घोषणा किया था की वह जल्द ही भारत मे PUBG Mobile India को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन PUBG मोबाइल इंडिया की लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई थी। हाल ही मे PUBG मोबाइल इंडिया के अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया था जिसमे से यह जानकारी मिली है की भारत मे जल्द ही गेम को लॉन्च किया जाएगा।
PUBG ने पिछले हफ्ते एक पोस्टर को लीक किया था जिसमे PUBG मोबाइल इंडिया के नाम मे बदलाव करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया रखा जाएगा। कंपनी Krafton ने आज बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से शुभारंभ की घोषणा की है। क्राफ्टन ने यह भी जानकरी दिया है की इस बार PUBG मोबाइल इंडिया के बजाय Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च होगा। क्राफ्टन ने नाम मे बदलाव होने की जानकारी दी लेकिन इस बार भी मोबाइल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की लॉन्च की तारीख साझा नहीं की है।
आज कंपनी ने Battlegrounds Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दिया है जिससे यह पता चलता है की यह गेम जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। आधिकारिक वेबसाइट से यह भी जानकारी मिली है जिसमे गेम को "कमिंग सून" के बारे मे दिखाया गया है और यह भारत मे लॉन्च हो सकता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक वर्ल्ड क्लास AAA मल्टीप्लेयर गेमिंग है जिससे मोबाइल मे गेमिंग के लिए एक अच्छा अनुभव प्रदान करती है। यह गेम मोबाइल पर खेला जा सकेगा और यह भारत में उपलब्ध होगा।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया मे इस बार आउटफिट और फीचर्स जैसे इन-गेम इवेंट भी एक्सक्लूसिव होंगे और टूर्नामेंट और लीग मे पार्टनर्स के साथ मिलकर खुद का इकोस्पोर्ट इकोसिस्टम बना सकेंगे। PUBG मोबाइल का कहना है की भारत मे इस गेम को एक स्वस्थ गेमप्ले वातावरण बनाने और बढ़ावा देने के लिए संशोधित किया जाएगा।क्राफ्टन भारत मे लॉन्च होने वाले गेम की मेजबानी भी करेंगे।
ये भी पढ़े-44 MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo V21 5G आज भारत में हुआ लॉन्च,जानिए फोन की सभी डिटेल्स
Krafton ने Battlegrounds Mobile इंडिया की लॉन्च की तारीख की घोषणा नही की है लेकिन इसके लॉन्च से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन की अवधि की जानकारी दी है। टीज़र इमेज के मुताबिक ऐसा मानना है की PUBG Mobile India केवलमोबाइल आधारित होगा और बस केवल लोगो मे बदलाव किया जाएगा।इस बार भारतीय ध्वज के तिरंगे के साथ लोगो को भी विभाजित किया गया है। हालांकि घोषणा मे PUBG Mobile इंडिया के बारे मे कहा गया था की इस खेल में भारत केंद्रित विशेषताएं और सामग्री होगी।बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेमप्ले मे सभी चीजों का पालन करने की उम्मीद है।
क्राफ्टन ने यह भी बताया कि वह अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर डेटा सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित के लिए साथ मे काम करेंगे। Battlegrounds Mobile इंडिया मे इस बार सभी के गोपनीयता के अधिकारों को सम्मान किया जायगा और और सभी के डेटा संग्रह और भंडारण और खिलाड़ियों के लिए भारत मे सभी लागू कानूनों के पूर्ण अनुपालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box