Samsung Galaxy M42 5G आज भारत मे हुआ लॉन्च,SD 750 प्रोसेसर और Knox सेक्युरिटी के साथ,जानिए पुरी डिटेल्स
![]() |
| Samsung Galaxy M42 5G (Photos Credit: Samsung ) |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने आज 28 अप्रैल को 12:00 (IST) बजे अपने नए सैमसंग के Samsung M Series स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G को ई-कॉमर्स साइट Amazon India के जरिए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।भारत मे कंपनी ने M Series स्मार्टफोन मे एक 5जी फ़ोन को जोड़ दिया। हाल ही मे कुछ समय पहले Galaxy M42 5G की कीमत मे पता चला था जिसकी कीमत भारत में लगभग 25,000 रुपये से कम मे लॉन्च होने की संभावना है। भारत मे लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन Realme 8 5G,Mi 10i और Moto G 5G जैसे स्मार्टफोन के कीमत को देखते हुए पसंद किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन के Google Play कंसोल लिस्टिंग के अनुशार Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy A42 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन के कोड को Google Play कंसोल पर एक ही दिखाया गया था। Google Play सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट का हवाला देते हुए
Google Play कंसोल लिस्टिंग के अनुशार Galaxy M42 5G और Galaxy A42 5G दोनों में "a42xq" डिवाइस कोड एक ही है। रिपोर्ट के अनुशार Google Play कंसोल लिस्टिंग मे सैमसंग Galaxy A42 5G के समान फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M42 5G को लॉन्च किया जा रहा है। भारत मे लॉन्च हो रहे सैमसंग Galaxy M42 5G मे Qualcomm Snapdragon 750G SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होगा,जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच और स्क्वायर आकार का रियर कैमरा मॉड्यूल होने की संभावना है।
भी पढ़े-Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत
जानकारी के मुताबिक Galaxy M42 5G के बारे में बात करें तो ये फोन कंपनी ने Amazon इंडिया पर लिस्ट किया है।स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स Amazon पर Samsung Galaxy M42 5G का टीज़र लॉन्च से पहले जारी किया था, जिसमे कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया था। कंपनी ने टीज़र मे 'FASTER MONSTER' का टैगलाइन दिखाया है। इसका सीधा मतलब यह है की Galaxy M42 5G मे इस बार हाई परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला है।कंपनी ने टीज़र मे यह भी शामिल किया है की फोन मे 5G के साथ-साथ फोन मे Snapdragon 750G SoC चिपसेट होगा।भारत में इस स्मार्टफोन को 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंडियन वेरिएंट मे Amazon India के जरिए पेश किया जाएगा।
Samsung ने Galaxy A42 5G स्मार्टफोन को
पिछले साल शुरुआत किया था। रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को Wi-Fi Alliance और Bluetooth SIG लिस्टिंग पर भी देखा गया था जिससे यह पता चलता की Galaxy A42 5G का समान मॉडल Galaxy M42 5G होने वाला है।
सैमसंग Galaxy M42 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है और पिछली रिपोर्टों के अनुशार Galaxy M42 5G की कीमत लगभग 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच देखने को मिलने वाली है। Amazon India के टीज़र इमेज के मुताबिक Galaxy M42 5G स्मार्टफोन मे 5G के साथ 6.6-इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले,48MP क्वाड कैमरा,Snapdragon 750G SoC चिपसेट,Knox Security और Samsung Pay जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है। सैमसंग Galaxy M42 5G स्मार्टफोन Amazon इंडिया के माध्यम से बिक्री के लिए लाया जाएगा और भारत मे हो रहे सैमसंग Galaxy M42 5G के ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे मे सभी डिटेल्स जानेंगे।
ये भी पढ़े-44 MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo V21 5G आज भारत में हुआ लॉन्च,जानिए फोन की सभी डिटेल्स
Samsung Galaxy M42 5G launch date in India:
Galaxy M42 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे आज सोमवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Amazon india पर पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy M42 5G Price in India:
Samsung कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Samsung M Series के स्मार्टफोन Galaxy M42 5G FASTEST MONSTER को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Galaxy M42 5G दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 21,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है।
Samsung Galaxy M42 5G sale details in India:
Samsung ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये सैमसंग M Series सीरीज स्मार्टफोन Galaxy M42 5G को आज 28 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India,Samsung.com और अन्य रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy M42 5G को दो कलर्स मे Prism Dot Black और Prism Dot Grey कलर्स मे आज 28 अप्रैल को पेश किया गया है। Galaxy M42 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर शुरुआती कीमत ₹19,999 और ₹21,999 पर 1 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M42 5G Specifications:
Galaxy M42 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 6.6 इंच का वॉटरड्रॉप sAMOLED HD+ इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82.2 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में इन-डिस्प्ले माउंटटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Samsung ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 750 5G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8 जीबी रैम और 128 जीबी LPDDR4x रैम के साथ UFS 2.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 619 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Galaxy M42 5G दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Samsung ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ONE UI 3.1 पर काम करता है।
Galaxy M42 5G मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल(f/1.8) का GM2 प्राइमरी सेंसर और LED फ्लैश,8 मेगापिक्सल (123°) अल्ट्रा- वाइड-एंगल लेंस ,5 मेगापिक्सल() (f/2.4) मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर दिए गए है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 48 मेगापिक्सल कैमरा मोड,सिंगल टेक, नाइट मोड, हाइपरलैप, सुपर-स्लो मोशन, सीन ऑप्टिमाइज़र, फ़्लो डिटेक्शन और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है। फ्रंट मे वॉटर ड्रॉप कटआउट के साथ 20 मेगापिक्सल(f/2.2) सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Galaxy M42 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।इस फोन मे Knox Security और Samsung Pay से लैस है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई ,ब्लूटूथ 5.1, एजीपीएस/जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर,जायरोस्कोप मौजूद है।फोन की वज़न 193 ग्राम और 8.6mm स्लिम है।
Samsung Galaxy M42 5G Highlights:
मॉडल : Galaxy M42 5G
डिस्प्ले : 6.6 इंच HD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले
+ 60Hz रिफ्रेश रेट
चिपसेट : ओक्टा कोर Qualcomm
Snapdragon 750 चिपसेट
रैम : 6GB / 8GB LPDDR4x रैम
इंटरनल : 128GB यूएफएस 2.1 स्टोरेज
मेमोरी
बैटरी : 5000mAh बैटरी + 15W फास्ट
चार्ज
सॉफ्टवेयर : एंड्राइड 11 के साथ फनटच ONE UI 3.1
रियर कैमरा : 48MP (f/1.8 अपर्चर, एलइडी
फ़्लैश लाइट) + 8MP (123 डिग्री
अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.2
अपर्चर) +5 मैक्रो कैमरा(f/2.4)
+5 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ
सेंसर
फ्रंट कैमरा : 20MP सेल्फी कैमरा (f/2.0 अपर्चर)
सिम स्लॉट : ड्यूल सिम स्लॉट + 5G
फिंगरप्रिंट सेंसर : इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
सेक्युरिटी और Knox Security +
अन्य फीचर्स: Samsung Pay से लैस







एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box