44 MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo V21 5G आज भारत में हुआ लॉन्च,जानिए फोन की सभी डिटेल्स
![]() |
| Vivo V21 5G (Images Credit: Flipkart) |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज 29 अप्रैल को 12:00 (IST) बजे अपने नए वीवो के Vivo V Series स्मार्टफोन Vivo V21 5G को ई-कॉमर्स साइट Flipkart Unique के जरिए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।भारत मे कंपनी ने V Series स्मार्टफोन मे एक 5जी फ़ोन को जोड़ दिया। कंपनी ने खुलासा किया था की Vivo V21 5G डबल मॉड (SA और NSA) 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के लॉन्च होगा।
भारत मे Vivo ने 29 अप्रैल को एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।कंपनी ने Vivo V21 मॉडल के दो फोन को शामिल किया है जिसमे V सीरीज के VIVO V21 5G और VIVO V21e है। Vivo V21 5G इंडिया मे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने V सीरीज के VIVO V21 5G और VIVO V21e को मलेशिया मे 27 अप्रैल को लॉन्च किया था और इसी तरह भारत मे 29 अप्रैल को Vivo V21 5G की जानकारी दी थी।
Vivo V21 5G और Vivo V21e दोनों स्मार्टफोन को मलेशिया मे लॉन्च किया गया था जिसमे दोनों फोन मे एक शानदार सेल्फी कैमरा और रियर मे ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता हैं। कंपनी भारत मे अभी Vivo V21 5G को लॉन्च कर रही है। मलेशिया मे Vivo V21e और Vivo V21 5G को कंपनी ने एक साथ लॉन्च किया था। भारत मे Vivo V21e के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी नही दी है। भारत मे बस Vivo V21 को SA और NSA 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक Vivo V21 5G के बारे में बात करें तो ये फोन कंपनी ने Flipkart पर लिस्ट किया है।स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर Vivo V21 5G का टीज़र लॉन्च से पहले जारी किया था, जिसमे कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया था जिसमे फोन मे ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल और एक वॉटरड्रॉप नॉच के साथ देखा गया और यह तीन कलर्स मे उपलब्ध होगा। Flipkart के लिस्टिंग के अनुशार फोन मे प्रमुख Vivo V21 5G स्पेसिफिकेशन को शामिल किए जैसे की फोन मे 44MP OIS सेल्फी कैमरा मे डुअल LED फ्लैश और 64MP प्राइमरी OIS सेंसर से लेस होगा। Vivo V21 5G के बाकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे मे ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान जानेंगे।
Vivo V21 5G launch date in India:
Vivo V Series स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे आज गूरूवार 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Flipkart पर पेश किया जाएगा। Vivo V21 5G कंपनी अधिकारिक विवो साइट्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत करेगी।
भी पढ़े-Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत
Vivo V21 5G Price in India:
Vivo कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Vivo V Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Vivo V21 5G दो वेरियंट मे 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ आता है। 8 जीबी रैम/128 जीबी की कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है। 8जीबी रैम /256 जीबी की कीमत 32,990 रुपये रखी गयी है।
Vivo V21 5G sale details in India:
Vivo ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Vivo V सीरीज स्मार्टफोन Vivo V21 5G को आज 29 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart,Vivo.com और अन्य अनलाईन स्टोर और ऑफ लाइन पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo V21 5G को तीन कलर्स मे Sunset Dazzle, Dusk Blue और Arctic White कलर्स मे आज 29 अप्रैल को पेश किया गया है। Vivo V21 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart और Vivo.com पर सेल के लिए 6 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है।
कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट का उपयोग करने पर 2,500 तक का डिस्काउंट और 3,000 डिस्काउंट एक्सचेंज पर छूट दिया जाएगा और कंपनी ने ईएमआई स्कीम और वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान पर
12 महीने तक कोई भी छूट नहीं दे रही है।
Vivo V21 5G specifications:
Vivo V21 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 6.44 इंच का डीवाड्रॉच FHD+ E3 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 है।इस फोन की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है,साथ ही 800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6000000:1 कोंट्रास्त रेश्यो,HDR10 + सपोर्ट है।फोन के बैक पर AG मैट ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ओपो ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर 7nm प्रोसेसर MediaTek Dimensity 800 U चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी रैम के साथ UFS 2.2 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे Mali-G57 MC2 का GPU इस्तेमाल किया गया है और साथ ही फोन की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.4GHz दी गयी है।
Vivo V21 5G दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 8GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/256GB के साथ आता है।फोन एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है जिससे वर्चुअल रैम मे बदलाव किया जा सकता है जिसमे 3GB रैम को वर्चुअली एक्सटेंडे किया जा सकेगा। Vivo ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch 11.1 पर काम करता है।
Vivo V21 5G मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 64 मेगापिक्सल (f/1.79) OIS और डुअल LED फ्लैश,8 मेगापिक्सल (f/1.8) अल्ट्रा- वाइड-एंगल लेंस (120°) साथ ही 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिए गए है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 64 मेगापिक्सल OIS कैमरा के साथ इसमे एआई एक्सट्रीम नाइट, स्पॉटलाइट सेल्फी और आई ऑटोफोकस सेल्फी जैसे प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे डीवाड्रॉच कटआउट के साथ 44 मेगापिक्सल OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Vivo V21 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई,डुअल बैंड वाई-फाई ,ब्लूटूथ 5.1, एजीपीएस/जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर ,एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप मौजूद है। फोन की वज़न 196 ग्राम और 8.43mm स्लिम है।Vivo V21 5G सनसेट डैज़ल और आर्कटिक व्हाइट कलर्स मे आते है जिसकी मोटाई 7.39 मिमी है और इसका वजन 176 ग्राम है और डस्क ब्लू कलर वैरिएंट की 7.29 मिमी मोटाई और 176 ग्राम वजन है।
Vivo v21 5G Highlights:
मॉडल : Vivo v21 5G
डिस्प्ले : 6.44 इंच FHD+ E3 AMOLED
डिस्प्ले + 90Hz रिफ्रेश रेट
चिपसेट : ओक्टा कोर MediaTek
Dimensity 800 U चिपसेट
रैम : 6GB / 8GB रैम
इंटरनल मेमोरी : 128GB/256 यूएफएस 2.2
स्टोरेज
बैटरी : 4,000mAh बैटरी + 33W फास्ट
चार्ज
सॉफ्टवेयर : एंड्राइड 11 के साथ Funtouch
11.1
रियर कैमरा : 64MP OIS (f/1.8 अपर्चर,
एलइडी फ़्लैश लाइट) + 8MP
(120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,
f/1.8 अपर्चर) +5 मैक्रो कैमरा(f/
2.4)
फ्रंट कैमरा : 44MP OIS सेल्फी कैमरा
सिम स्लॉट : ड्यूल सिम स्लॉट + 5G
फिंगरप्रिंट सेंसर : इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य फीचर्स: 3GB रैम एक्सटेंडेड
रैम सपोर्ट







एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box