Snapdragon 750 चिपसेट से लेस OnePlus Nord CE 5G भारत में आज हुआ लॉन्च,जानिए सभी डिटेल्स

OnePlus ने भारत मे आज OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन्स को Amazon India के जरिए भारत मे लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और 5G लेस है। कंपनी OnePlus की तरफ से OnePlus Nord CE जो की सबसे पतला और हल्का डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है।


Snapdragon 750 चिपसेट से लेस OnePlus Nord CE 5G भारत में आज हुआ लॉन्च,जानिए सभी डिटेल्स
OnePlus Nord CE 5G
(Image Credit : OnePlus) 


चीन की स्मार्टफोन मैकर कंपनी OnePlus ने अपना नया 5G डिवाइस OnePlus Nord CE 5G को भारत मे आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर आज 10 जून शाम 7:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दे की 2018 मे अक्टूबर महीने मे लॉन्च हुए OnePlus 6T के बाद कंपनी की तरफ से यह सबसे है पतला और हल्का डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है। भारत मे लॉन्च हुए वनप्लस Nord CE आकर्षक डिजाइन के साथ मैट फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने Oneplus Nord CE 5G मे Snapdragon 750G चिपसेट का इस्तेमाल किया है।Oneplus Nord CE मे 5G सपोर्ट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। तो आईए एक नज़र डालते है स्मार्टफोन Nord CE 5G के बारे मे पूरी डिटेल्स मे।

$ads={1}


OnePlus Nord CE 5G launch date in India:

कंपनी ने OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे आज 10 जून को शाम 7:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर पेश किया है। Poco अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE को अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए लिस्ट किया है।

$ads={2}

OnePlus Nord CE 5G Price in India:

OnePlus Nord CE 5G को कम्पनी ने भारत मे तीन वेरियंट मे लॉन्च किया है। OnePlus Nord CE एक मिड रेंजर स्मार्टफोन है जो की 25,000 रुपये कीमत पर आता है। OnePlus Nord CE तीन वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरज व दूसरा 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और तीसरा 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ आता है। 6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 22,999 रुपये व दूसरा 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 24,999 रुपये और 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरज की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है।

ये भी पढ़े-MTK 700 Dimensity के साथ POCO का पहला 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G आज भारत मे हुआ लॉन्च,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स


OnePlus Nord CE 5G sale details in India:

OnePlus Nord CE 5G को तीन कलर्स मे  Blue Void (matte),Charcoal Ink  (glossy) और Silver Ray कलर्स मे आज 10 जून को लॉन्च किया है। OnePlus Nord CE 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Amazon और OnePlus.in पर सेल के लिए 16 जून को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा।$ads={1}

कंपनी के नए OnePlus Nord CE की प्री- बुकिंग शुक्रवार 11 जून  से शुरू की जाएगी।OnePlus कम्पनी ने लॉन्च ऑफर फोन के खरीदारों के लिए HDFC बैंक  क्रेडिट का उपयोग या ईएमआई ट्रांसकेशन करने पर 1,000 तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

OnePlus Nord CE 5G Specifications:

OnePlus Nord CE 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट  के साथ 6.43 इंच का होल पंच FHD+ Amoled   डिस्प्ले दिया गया है ,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x 2400 है। फोन की आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट  फेस अनलॉक मौजूद है।

OnePlus Nord CE मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट के साथ 619 GPU और 12GB  रैम के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट OxygenOS 11 पर काम करेगा।$ads={2}

OnePlus Nord CE मे फोटोग्राफी के लिए
ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमे f/1.79 अपर्चर और EIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16  मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर f/2.45 अपर्चर के साथ EIS सपोर्ट और LED फ्लैश से लेस है जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।ये भी पढ़े-90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स

OnePlus Nord CE 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि फोन को आधे घंटे मे 0 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

$ads={1}

फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G, 4G वोएलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथv 5.1,एजीपीएस/जीपीएस/NavIC,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक,नॉयस कैंसलेशन स्पीकर ,एनएफसी और अन्य फीचर्स दिए गए है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर,जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर शामिल हैं। फोन की वज़न 170 ग्राम और 7.9mm स्लिम है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने