MTK 700 Dimensity के साथ POCO का पहला 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G आज भारत मे हुआ लॉन्च,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स

POCO ने भारत मे आज POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन्स को Flipkart के जरिए भारत मे लॉन्च किया है।POCO M3 Pro स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स और 5G लेस है। कंपनी ने Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज 8 जून को लॉन्च किया है।


MTK 700 Dimensity के साथ POCO का पहला 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G आज भारत मे हुआ लॉन्च,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स
POCO M3 Pro 5G
(Image Credit- Flipkart) 


चीन की स्मार्टफोन मैकर कंपनी Poco ने अपना नया 5G डिवाइस Poco M3 Pro 5G को भारत मे आज लॉन्च किया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज 8 जून  दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किए है।पोको एम3 प्रो 5जी को ग्लोबली मार्केट मे पिछले महीने लॉन्च किया गया था। आपको बता दे की भारत मे POCO INDIA की तरफ से यह पहला 5जी स्मार्टफोन Poco M3 Pro लॉन्च हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दे की भारत मे इस साल फरवरी महीने मे लॉन्च हुए Poco M3 का सक्सेसर Poco M3 Pro 5G है। Poco M3 Pro 5G की सेल भारत मे Flipkart के जरिए से होगी।ये भी पढ़े-90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स


$ads={2}


कंपनी ने हाल ही मे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Poco M3 Pro 5G का टीजर जारी किया था जिसमे फोन के कुछ खास फीचर्स और फोन के बारे मे MAD Speed. Killer.Looks का टैगलाईन दिखाया गया था। कंपनी ने POCO M3 PRO मे मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। POCO M3 के Pro मॉडल मे डुअल 5G सपोर्ट के साथ हाई रिफ्रेश रेट FHD+ डिस्प्ले और शानदार डिज़ाइन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और होल-पंच कटआउट डिज़ाइन के साथ सेल्फी कैमरे दिया गया है। तो आईए जानते है स्मार्टफोन POCO M3 PRO 5G के बारे मे पूरी डिटेल्स मे।


Poco M3 Pro 5G launch date in India:

कंपनी ने Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे आज 8 जून को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर ऑनलाइन इवेंट के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर पेश किया है। Poco अपने नए स्मार्टफोन Poco M3 Pro को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लिस्ट किया है। POCO M3 Pro स्मार्टफोन को अधिकारिक  यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया है।


$ads={1}


Poco M3 Pro 5G Price in India:

Poco M3 Pro 5G को कम्पनी ने भारत मे दो वेरियंट मे लॉन्च किया है। Poco M3 Pro 5G एक मिड सेगमेंट 5G स्मार्टफोन है जो की 20,000 रुपये से कम कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ आता है। Poco M3 Pro दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरज के साथ आता है। 4जीबी रैम/64जीबी की कीमत 13,499 रुपये और 6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 15,499 रुपये रखी गयी है।

ये भी पढ़े-iQOO Z3 5G की Amazon इंडिया पर हुई लिस्टिंग,Snapdragon 768G चिपसेट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश से होगा लैस,जानिये सभी डिटेल्स


Poco M3 Pro 5G sale details in India:

Poco ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Poco M3 के प्रो मॉडल Poco M3 Pro 5G को आज 8 जून दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

Poco M3 Pro 5G को तीन कलर्स मे  Cool Blue, Power Black और Poco Yellow कलर्स मे आज 8 जून को लॉन्च किया है। Poco M3 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए 14 जून को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा।


MTK 700 Dimensity के साथ POCO का पहला 5G स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G आज भारत मे हुआ लॉन्च,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स
Poco M3 Pro 


Poco M3 Pro 5G Specifications:

Poco M3 Pro 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट  के साथ 6.5 इंच का होल पंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन  1080x2400 है।फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। फोन मे  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास  प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट AI फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो स्विच Blade design और पीछे की और 3D Curved ग्लास के साथ ग्लोसी फिनिशिंग के साथ आता है।

$ads={2}


Poco M3 Pro 5G मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर 7nm प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट के साथ Mali- G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए  मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट MIUI 12 पर काम करेगा।ये भी पढ़े-infinix ने भारत मे लॉन्च किए Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन्स, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन की सभी डिटेल्स

Poco M3 Pro 5G मे फोटोग्राफी के लिए
ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमे f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर,अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

Poco M3 Pro 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G,4G  वोएलटीई ,डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथv 5.1,एजीपीएस/जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक,HI-Res स्टीरियो स्पीकर ,एनएफसी और अन्य फीचर्स दिए गए है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप,इलेक्ट्रॉनिक कंपास और IR ब्लास्टर शामिल हैं। फोन की वज़न 190 ग्राम और 8.92mm स्लिम है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने