90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स

Infinix ने भारत मे आज Infinix Hot 10S स्मार्टफोन को Flipkart के जरिए लॉन्च किया है। infinix HOT 10 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमे 90hz डिस्प्ले और G85 प्रोसेसर दिया गया है।


90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स,Infinix Hot 10S,  Infinix Hot 10S launch date in India,  Infinix Hot 10S Specifications,  Infinix Hot 10S Price in India,  Infinix Hot 10S Flipkart, Infinix Hot 10 pro price
Infinix Hot 10S - Image Credit : Infinix


हांगकांग की स्मार्टफोन मैकर कंपनी Infinix  अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को भारत मे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर इस फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 10 play को 8,499 रुपये में लॉन्च किया था,अब कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल HOT 10 सीरीज के Infinix Hot 10S को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार अपने लेटेस्ट मॉडल Infinix Hot 10S मे बहुत ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश की है और फोन की कीमत इस बार 10,000 रुपये से कम मे रखी गयी है। भारतीय बाजार मे पहले से मौजूद 10,000 रुपये से कम कीमत मे रियलमी Narzo 30A, Redmi 9 Prime और Poco M2 Reloaded जैसे कई बजट स्मार्टफोन को Infinix Hot 10S टक्कर देने वाली है।


कम्पनी ने इस स्मार्टफोन का टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जारी किया था जिसमे फोन के बारे मे#ALotExtra का टैगलाईन दिखाया गया था और फ़ोन के कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे मे जानकारी दी थी। Infinix Hot 10S मे वॉटर ड्रॉप के साथ 90hz 6.82 इंच  की HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर Helio G85 चिपसेट दिया गया है। Infinix Hot 10S मे 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।तो चलिए एक नज़र डालते फोन के कीमत और फीचर्स पर।


ये भी पढ़े-Redmi Note 10S और Redmi Watch आज भारत मे हुआ लॉन्च, जानिए सभी डिटेल्स!


Infinix Hot 10S launch date in India:

कंपनी ने Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे आज 20 मई को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए flipkart पर पेश किया है। Infinix अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को फ्लिपकार्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया है।


Infinix Hot 10S Price in India:

Infinix Hot 10S को कम्पनी भारत मे दो वेरियंट मे लॉन्च किया है। Hot 10S एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो की 10,000 रुपये से कम कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। Hot 10S दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरज के साथ आता है। 4जीबी रैम/64 जीबी की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। 6जीबी रैम/64जीबी की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है।


Infinix Hot 10S sale details in India:

Infinix ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये HOT 10 सीरीज के स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को आज 20 मई 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।


Hot 10S को चार कलर्स मे 7° Purple,95° Black, Heart of Ocean और Morandi Green कलर्स मे आज 20 मई अप्रैल को लॉन्च किया है। Hot 10S एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए 27 मई को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। infinix ने Hot 10S के पहली बिक्री में दोनों वेरिएंट पर 500 की छूट होगी जिसमे कीमत 9,499, रुपये और 10,499 रुपये रहेगी।


कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट का उपयोग करने पर 10℅ तक का डिस्काउंट और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांसकेशन पर 12℅ तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर पर 5℅ का  कैशबैक दिया जाएगा।

ये भी पढ़े-iQOO Z3 5G की Amazon इंडिया पर हुई लिस्टिंग,Snapdragon 768G चिपसेट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश से होगा लैस,जानिये सभी डिटेल्स 


Infinix Hot 10S Specifications:

Infinix Hot 10S मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट,180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.82 इंच का वॉटर ड्रॉप   HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन  720×1640  है।फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है ,साथ ही 440 nits पीक ब्राइटनेस और 1500:1 कोंट्रास्त रेश्यो के साथ आई केयर मॉड सपोर्ट है। फोन मे NEG Dinorex ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Diamond Cut Flow Pattern design के साथ आता है।


90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स


Infinix Hot 10S मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर  प्रोसेसर 2 Ghz MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 4GB/6GB रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को 256 GB स्टोरेज बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग  सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट XOS 7.6 पर काम करेगा।


90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स


Infinix Hot 10S मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से जिसमें (f/1.79 )लेंस 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,2MP डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा सेंसर साथ ही क्वाड लेड फ्लैश दिया गया है। कैमरा के फीचर्स की बात करे तो इसमे ,पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, एचडीआर, पोर्ट्रेट एचडीआर, स्लो-मो वीडियो, वीडियो बोकेह,2K वीडियो रिकॉर्डइंग और टाइम-लैप्स रिकॉर्ड करने जैसे फीचर्स शामिल है।फ्रंट मे वॉटर ड्रॉप कटआउट के साथ 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर और डुअल LED फ्लैश है। फ्रंट कैमरा फीचर्स मे AI पोर्ट्रेट,सुपर नाइट, AI 3डी फेस ब्यूटी,वाइड सेल्फी और एआर शॉट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।


90hz डिस्प्ले के साथ Infinix Hot 10S आज भारत मे 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ,जानिए फोन के सभी डिटेल्स


Infinix Hot 10S मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 4G  वोएलटीई , वाई-फाई,ब्लूटूथ , एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक,DTS साउंड,FM रेडियो और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, ई-कमपास सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर मौजूद है।फोन की वज़न 211 ग्राम और 9.2 mm स्लिम है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने