POCO M की सीरीज नई स्मार्टफोन POCO M3 जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाली जो की एक दम अलग डिजाइन और अनोखा डुअल-टोन फिनिश के साथ फोन तीन कलर्स यैलो, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मे दस्तक देगा जो की दूसरे फोन से काफि अलग होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसका डिजाइन बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाला होगा क्योंकी इस फोन का अनोखा डिजाइन जो की डुअल-टोन फिनिश के साथ फोटो मे सामने आया है।
![]() |
| POCO M3 |
खास बाते
POCO M3 को 24 नवंबर को ऑनलाईन ईवेंट के जरिए यूरोप मे प्रसारित किया जाएगा
POCO M3 मे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm snapdragon 662 चिपसेट होगा
POCO M3 मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6,000एमएच बैटरी और 18वॉट का फास्ट चार्जिंग
POCO की नई M सीरीज स्मार्टफोन POCO M3 जल्द ही लॉन्च होने को तैयार है। कम्पनी POCO ने अपने अनोखा डिजाइन जो की डुअल-टोन फिनिश के साथ पोको एम3 स्मार्टफोन को 24 नवंबर को यूरोप में फोन को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे मे पुरी तरह से जानकारी सामने आई है। POCO कम्पनी फिलहाल ये स्मार्टफोन अभी भारत मे लॉन्च नहीं कर रही बल्कि यह फोन पोको एम3 ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हाल ही मे इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे मे जानकारी सामने आई थी लेकिन अब पोको एम3 की फोटो पुरी तरह से सामने आ गयी है जो की बहुत ही आकर्षित करने वाले डिजाइन के देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े-Best Mobile Phone under ₹15,000- बेस्ट फोन्स 15,000 से कम कीमत पर,देखे फोन्स की लिस्ट
POCO M3 स्मार्टफोन लॉन्च से पहेले ही फोटो मे अनोखा डिजाइन के साथ सामने आया है जो की टिपस्टर इशान अग्रवाल ने इन फोटोज़ को शेयर किया है। यह फोन का आकर्षित डिजाइन डुअल-टोन फिनिश वाले रियर पैनल के साथ फोटो मे दिखाया गया है। पोको एम3 का डिजाइन पोको के सभी फोन्स से बहुत ही अलग है क्योंकी इसका बैक पैनल अनोखे डुअल-टोन डिज़ाइन से के साथ दिखाया है। यह फोन का डिजाइन बाकी फोन से अलग है ही क्योंकी इस फोन के नीचे प्लेन डिजाइन के साथ ऊपर की तरफ रियर कैमरा सेटअप और POCO की ब्रांडिंग कुछ अलग तरह से प्लेट पर दी गई है जो की एकदम ग्लास फिनिशिंग के साथ आता है।
ये भी पढ़े-Realme X7 सीरीज के 5G फोन्स भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जाने क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर ईशान ने जानकारी के अनुशार यह फोन के डिजाइन के रिपोर्ट के बारे मे साझा करते हुए ये बताया की POCO की पोको एम3 मे 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा जो की वर्टिकली लगे है और कैमरा के सामने एलईडी लाईट फ्लैश और कैमरा की डिटेल दी गयी है। वही फोन की कैमरा के दाईं तरफ POCO कंपनी की ब्रांडिग की हुई है। यह फोन का डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ फोन के तीन आकर्षित कलर्स यैलो, ब्लैक और ब्लू और डुअल-टोन फिनिश डिजाइन के साथ फोन को दिखाया गया है।यह फोन मे 6.53 इंच का फुल एचडी+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी और इस फोन मे साइड के तरफ माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े-Infinix भारत में लॉन्च करेगी Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i,देखे क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत
POCO M3 Launch Date और POCO M3 Price(expected)
POCO कम्पनी फ़िलहाल इस फोन को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है और कम्पनी ने ये भी जानकारी दिए है की इस फोन को 24 नवंबर को एक ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन के साथ POCO M3 को लॉन्च किया जाएगा।POCO का ऑनलाईन ईवेंट आयोजन यूरोप से प्रसारित किया जाएगा जो की पूरी दुनिया मे ऑनलाईन के जरिए लाईव देखा जा सकेगा साथ ही इस ऑनलाईन ईवेंट आयोजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा। पोको एम3 की कीमत लगभग ₹15,000 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी।
POCO M3 specifications(expected)
Poco M3 स्मार्टफोन में 6.53-इंच की फुल HD+ डॉटड्रॉप डिस्प्ले दी जा सकती है। टिप्सटर की माने तो यह फोन हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर M2010J19CG के साथ लिस्ट किया गया था जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 662 चिपसेट का होगा। अगर फोन की स्पेसिफिकेशन्स देखे तो पोको एम3 की कीमत लगभग ₹15,000 रुपये के आसपास होगी क्योंकी यह फोन मिड सेगमेंट के बजट मे पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन Realme 7 5G, देखे क्या है खास फीचर्स और संभावित कीमत
पोको एम3 डुअल नैनो सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 10 पर होगा ।पोको एम3 मे डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। हालांकि यह फोन मिड सेगमेंट के हिसाब से फोन मे प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योँकी यह बात लीक में कही गई है।
जानकारी के अनुशार की मानें तो पोको एम3 स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा लेकिन फोन के अन्य दो रियर कैमरा के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं मिली है। फ्रंट मे सेल्फी कैमरा के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं मिली है अब कम्पनी कितने मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट मे दे सकती इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़े-₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर बेस्ट फोन्स 2020-best phone under 10,000 in 2020
पोको एम3 मे 6,000एमएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने की बात कही गयी है जो की यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ सपोर्ट करेगी।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box