₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर बेस्ट फोन्स 2020-best phone under ₹10,000 in 2020

₹10,000 से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन्स के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ फोन्स की सूची देखे -Best phones under 10,000 in 2020 :


अगर आप भी ₹10,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा फोन तलाश कर रहे जिसमे आपको 5000mah की बैटरी,बड़ी डिस्प्ले ,दमदार,प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले फोन्स खरीदने  चाहते है तो हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन best phones under ₹10,000 in 2020 मे ऐसे स्मार्टफोन की सूची बनाए है जो की बजट सेगमेंट मे दमदार स्पेसिफिकेशंस और शानदार डिजाइन और अच्छी बिल्ट कुआलिटि के साथ यह फोन साथ आते है।


₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर बेस्ट  फोन्स 2020-best phone under 10,000 in 2020,Best phones under₹10000 in november december 2020Redmi 9 prime,Realme Narzo 10A,, Realme Narzo 20a,Realme c3, Realme c15, Micromax 1b,Realme c12,poco c3, samsung M01
Best phones under ₹10,000


अगर ऐसे देखे ₹10,000 रुपये मे ऐसे बहुत सारे फोन्स है जो ₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर कम्पनिय अच्छे फोन्स उपलब्ध करा रही है।हमने यहाँ पर ऐसे बेस्ट फोन्स की सूची बनाए जिससे आप खरीदने के बाद कभी निराश नहीं होंगे।


ये भी पढ़े-भारत मे लॉन्च हुए LG के तीन  स्मार्टफोन LG W11,LG W31, LGW31+ देखे क्या है खास फीचर्स


ये भी पढ़े-कब है Diwali ,narak chaturdashi, dhanteras, govardhan puja, bhai dhooj जानिये shubh muhurat, tithi और mahatv


हमने इस सूची मे जो बजट सेगमेंट मे अच्छे फीचर्स वाले फोन्स के साथ की सूची बनाई है जिसमे लेटेस्ट फीचर्स के साथ -साथ एक अच्छा परफॉर्मेंस और अच्छी कुआलिटि के साथ ये फोन्स आते है। हमने इस सूची मेRealme,Redmi, Poco Micromax,samsung और Poco जैसे कम्पनी के जो की ₹10,000 रुपये  मे अच्छी कुआलिटि के फोन्स उपलब्ध करा रही है। ये भी पढ़े-कौन है बेहतर Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 देखिए क्या है खास स्पेसिफिकेशन और कीमत मे अंतर!


इस कैटेगरी मे हमने ऐसे फोन्स चुने है जिसमे Redmi 9 prime,Realme Narzo 10A,, Realme Narzo 20a,Realme c3, Realme c15, Micromax 1b,Realme c12,poco c3 और samsung M01 जो की ₹10,000 रुपये मे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ कम कीमत पर उपलब्ध है । तो चलिए  जानते है आपके लिए ऐसे से कौन-सा स्मार्टफोन  किस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से आगे है और आप इस बजट सेगमेंट के फोन्स मे खरीदने मे आसानी से विचार कर सकते है।


List of Best phones under ₹10,000 -  ₹10,000 के तहत बेस्ट फोन्स की सूची


Redmi 9 Prime-specifications

Redmi 9 prime  मे 6.5 इंच की फुल एचडी मीनी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया है साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।इसमे प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2Ghz प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 4 जीबी रैम/64 जीबी और 4 जीबी /128 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। रियर कैमरा  में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर +8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस+5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।वहीं, फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फीसेंसर दिया गया है। आपको रियर मे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसकी कीमत 4 जीबी और 64 जीबी की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी और 128 जीबी की कीमत 10,999 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.5 इंच फुल एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले

प्रोसेसर - प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah के साथ 18w की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

कैमरा - 13+2+2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद है


Realme Narzo 10A-specifications

Realme Narzo 10A  मे 6.5 इंच की एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है ।इसमे प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G70प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2Ghz प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी /64 जीबी का स्टोरज दिया गया है। ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है साथ ही रियर मे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजुद है। इसकी कीमत 4 जीबी और 64 जीबी की कीमत 9,999 रुपये और 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 8,999 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.5 इंच एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले

प्रोसेसर - प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah के साथ रिवर्स चार्जिंग

कैमरा - 13+2+2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद है


Realme Narzo 20A-specifications

Realme Narzo 20A में 6.5 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2 Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4जीबी/64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा  में 12मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर +2 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है साथ ही रियर मे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजुद है। इसकी कीमत 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 8,499 रुपये है और 4 जीबी/64 जीबी कीमत 9,499 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.5 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah के साथ रिवर्स चार्जिंग

कैमरा - 12+2+2  मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद है


Realme C3-specifications

Realme C3 मे 6.5 इंच की एचडी मीनी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है ।प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G70प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2Ghz प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी /64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+ 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा देखने को मिलता है।वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।इसकी कीमत 4 जीबी और 64 जीबी की कीमत 8,999 रुपये और 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 7,999 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.5 इंच एचडी मीनी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले

प्रोसेसर - प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah के साथ रिवर्स चार्जिंग

कैमरा - 12+2 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद नहीं  है


Realme  C15 Qualcomm Edition
-specifications

Realme c15 में 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 1.8Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4जीबी/64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा  में 13मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर +8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर +2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है साथ ही रियर मे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजुद है। इसकी कीमत  4 जीबी/64 जीबी कीमत 9,999 रुपये है और 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 8,499 रुपये है

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर

बैटरी- 6000mah के साथ रिवर्स चार्जिंग और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

कैमरा - 13+8+2+2  मेगापिक्सल क्वाड कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर - मौजूद है


Micromax IN 1b-specifications

Micromax IN 1b में 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2.3Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/ 32GB और 4 जीबी/64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है साथ ही रियर मे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजुद है। इसकी कीमत 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 6,999 रुपये है और 4 जीबी/64 जीबी कीमत 7,999 रुपये है। 

 ये भी पढ़े-Micromax In Note 1 और Micromax In 1b हुआ लॉन्च ,जानिये कीमत,स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख


हइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

प्रोसेसर - मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah

कैमरा - 13+2  मेगापिक्सल ड्यूल  कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद है


Realme  C12- specifications

Realme c12 में 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2.3Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/ 32GB और 4 जीबी/64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर +2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है साथ ही रियर मे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजुद है। इसकी कीमत 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 8,499 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 6.52 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

प्रोसेसर - प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर

बैटरी- 6000mah के साथ रिवर्स चार्जिंग

कैमरा - 13+2+2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद है


Poco c3- specifications

Poco c3 में 6.53 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर  मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2.3Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/ 32GB और 4 जीबी/64 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर +2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।।वहीं,इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।इसकी कीमत 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 7,499 रुपये है और 4 जीबी/64 जीबी कीमत 8,999 रुपये है।

हाइलाइट फीचर्स-


डिस्प्ले - 6.53 इंच एचडी  वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

प्रोसेसर - मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर

बैटरी- 5000mah

कैमरा - 13 +2+2  मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर-  मौजूद नहीं है 


Samsung Galaxy M01-specifications

Samsung Galaxy M01 में 5.7 इंच का इनफिनिटी-वी एचडी डिस्प्ले दिया गया है।इसमे प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2 Ghz प्रोसेसर दिया गया है।इसमे 3 जीबी रैम/32 जीबी का स्टोरज दिया गया है।ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर कैमरा  में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।वहीं,इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 3 जीबी और 32 जीबी की कीमत 7,999 रुपये है ।


हाइलाइट फीचर्स-

डिस्प्ले - 5.7 इंच इनफिनिटी-वी एचडी डिस्प्ले

प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439

बैटरी- 4000mah

कैमरा - 13 +2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा

फिंगरप्रिंट स्कैनर - मौजूद नहीं है


ये भी पढ़े-Whatsapp लाया Whatsapp pay UPI पमेंट, देखे खास फीचर्स और जाने इस्तेमाल करने का सही प्रोसेस


हमने इस पोस्ट मे बजट सेगमेंट  के फोन्स के बारे मे जानकारी दिये है जो की ₹10,000 से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन्स के साथ अच्छी स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत पर उपलब्ध है। इस लिस्ट हमने उस फोन को शामिल किया है जो best phone under ₹10,000 2020 के कैटेगरी मे आते है यहाँ उन बेस्ट फोन्स की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे जानकारी दिये जिससे आप खरीद सकते है क्योँकी यहाँ पर उन फोन्स को शामिल किया है जो डे टू डे लाइफ मे अच्छा परफॉर्मेंस के साथ एक अच्छा अनुभव मिलता रहेगा।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने