Realme ने सभी मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप लेवल तक के फोन्स को लॉन्च किए है। अगर आप देखे तो रियलमी ने हर सेगमेंट के फोन्स को लॉन्च किया है अब बात आ रही है की रियलमी ने अपने बेहद सस्ता फोन 5G को लेकर चर्चा मे है।
Realme 7 5G कंपनी की मौजूदा रियलमी 7 सीरीज़ की पहली 5G फोन को लॉन्च करने वाली है, जिसमें पहले से भी Realme 7 सीरीज के फोन Realme 7 4G,Realme 7 Pro और Realme 7i शामिल हैं।Realme का बहुत ही सस्ता और पॉवरफुल 5G फोन Realme 7 5G फोन मार्केट मे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुशार Realme का 5G फोन जो की 5 कैमरों के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा जो की बहुत ही सस्ता 5G फोन होने वाला है। रियलमी के इस फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये से कम कीमत मे लॉन्च होने वाला है जो बहुत ही दमदार फीचर्स और अच्छी कीमत पर यह फोन लॉन्च करेगी।
![]() |
| Image credit:Twitter/ Realme UK Realme 7 5G |
रियलमी ने जल्द ही बहुत ही सस्ते 5G फोन को लॉन्च करने जा रही है जो बहुत ही सस्ते कीमत पर उपलब्ध होगी। लीक के अनुशार रियलमी का ये 5G फोन अच्छे फीचर्स के साथ 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च होने वाली है। अभी फीलहाल ये कीमत की बात सामने नहीं आई है लेकिन यह भारत और अन्य देशों मे लॉन्च होने वाली है।
ये भी पढ़े-₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर बेस्ट फोन्स 2020-best phone under 10,000 in 2020
जानकारी के अनुशार कीमत की बात पुरी तरह से सामने नहीं है लेकिन लीक के अनुशार 20 हजार रुपये से कम मे देखेने को मिल सकती है। रियलमी ने यह भी जानकारी दी है की यह फोन फ्लैगशिप फोन्स की सीरीज तरह रियलमी की Realme 7 series की अपग्रेड मॉडल होने वाली है। रियलमी का यह सबसे सस्ता 5G और कम कीमत पर पॉवरफुल फोन देखने को मिल सकता है।
Realme 7 5G Realme V5 का ग्लोबल वर्ज़न हो माना जा रहा है,जो की थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन्स कमीशन (NBTC) से सर्टिफिकेशन मिल गया है । अब यह देखना होगा की यह फोन कब तक ग्लोबल और अन्य देशों मे देखने को मिलती है।
वेरियंट की संभावित कीमत
Realme 7 5G price (expected):Realme 7 5G Price:रियलमी ने अपने साइट मे या फिर देखे तो आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे मे जानकारी नहीं दिए है । टिप्स्टर सुधांशु के जानकारी के अनुशार एनबीटीसी की साइट पर ये फोन Realme 7 5G को RMX2111 मॉडल नंबर के देखा गया है। वही दूसरी तरफ देखे तो Realme 7 5G की संभावित कीमत के बारे मे टिप्स्टर अभिषेक यादव ने यह जानकारी दिए है की यह फोन 6GB/128GB वेरियंट की कीमत 1,499 युआन यानी करीब 17,000 रुपये है और इस फोन की दूसरी वेरियंट 8GB/128GB की कीमत 1,899 युआन यानी 21,400 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह सभी कीमत ग्लोबल के लिए माना जा रहा है अब ये देखना होगा की भारत मे यह किस कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
Realme 7 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की तारीख
Realme 7 5G specifications (expected)and Realme 7 5G launch date:रियलमी ने अधिकारिक रूप से रियलमी 7 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानकारी नहीं दी है लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें यह फोन की फीचर्स मे 90 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा ।
वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले octa core प्रोसेसर के साथ MediaTek Dimensity 720 SoC प्रोसेसर चिपसेट के साथ ये फोन लॉन्च हो सकता है ।
वही इस फोन की फोटोग्राफी सेग्मेंट मे कैमरा देखे तो ये फोन 5 कैमरों के साथ लेस होगा जो की प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस ,2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा ।
वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Realme UK ने ट्वीट किया कि Realme 7 5G को 19 नवंबर को सुबह 10 बजे (3:30 बजे IST) एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर और फेसबुक और अन्य सहित कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़े- भारत मे लॉन्च हुए LG के तीन स्मार्टफोन LG W11,LG W31, LGW31+ देखे क्या है खास फीचर्स
अब यह देखना होगा की लॉन्च के दौरान Realme 7 5G फोन की कितने मूल्य और क्या स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box