Motorola Moto G 5G आज होगा भारत में लॉन्च,Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ जानें सबकुछ

 

Motorola Moto G 5G आज होगा भारत में लॉन्च,Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ जानें सबकुछ



ख़ास बातें:

मोटोरोला ने मोटो जी 5जी  भारत से पहले यूरोप में हो चुका है लॉन्च

मोटोरोला ने मोटो जी 5जी को Moto G9 power के साथ लॉन्च किया गया था।

मोटोरोला ने मोटो जी 5जी मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
750G SoC प्रोसेसर और 5,000 एमएएच  बैटरी के साथ होगा


Motorola Moto G 5G specification,   Motorola Moto G 5G launch date in india,  Motorola Moto G 5G Price in india,  Motorola Moto G 5G specs   Motorola Moto G 5G flipkart    Motorola Moto G 5G Price in India, Specifications, Comparison   Motorola Moto G 5G - Full phone specifications
Motorola Moto G 5G

Motorola Moto G 5G स्मार्टफोन आज सोमवार 30 नवम्बर को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। Motorola कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि Moto के इस 5G स्मार्टफोन को अफॉर्डेबल कीमत पर भारत मे 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।


फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा जो की Flipkart ने टीज़र भी जारी कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुशार मोटो जी 5G को भारत से पहले इस महीने मे यूरोपीय बाजार मे लॉन्च किया गया था। मोटो जी 5G को Moto G9 power के साथ लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़े-भारत सरकार ने 43 Mobile Apps पर लगाया प्रतिबंधित, देखिए कौन-कौन ऐप्स है शामिल


मोटोरोला कम्पनी का कहना है की  मोटो जी 5G  स्मार्टफोन को भारत मे सबसे अफॉर्डेबल कीमत पर इस 5G स्मार्टफोन  को उतारने वाली है। मोटोरोला कम्पनी का कहना है की मोटोरोला के Moto G9 Power को भी भारत मे जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे। 


Moto G 5G launch date in india:

Motorola Moto G 5G को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा ।जानकारी के अनुशार फोन को 30 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ई कॉमर्स साइट Flipkart ने टीज़र जारी कर दिया है की आज दोपहर 12:00 बजे मोटोरोला Moto G 5G  को पेश किया जाएगा।

 

फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी फ़ोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है। Moto G 5G का लॉन्च इवेंट 30 नवंबर को सोमवार दिन 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा


ये भी पढ़े-POCO M सीरीज की नई फोन POCO M3 शानदार डिजाइन के साथ होगा लॉन्च,देखे क्या होगा खास फीचर्स


Moto G 5G की संभावित कीमत


भारत से पहले मोटोरोला ने स्मार्टफोन मोटोरोला मोटो जी 5जी को यूरोप मे लॉन्च किया था जो की यूरोप मे इस फोन की कीमत करीब 26,300 रुपये मे यानि 299.99 यूरो के आसपास के कीमत पर लॉन्च किया गया था। कम्पनी का कहना है की स्मार्टफोन को एक अफॉर्डेबल कीमत पर 5G फोन को लॉन्च करेगी।यूरोप मे यह फोन वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लॉन्च हुआ था।


Motorola Moto G 5G आज होगा भारत में लॉन्च,Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ जानें सबकुछ,  Motorola Moto G 5G specification,   Motorola Moto G 5G launch date in india,  Motorola Moto G 5G Price in india,  Motorola Moto G 5G specs   Motorola Moto G 5G flipkart   Motorola Moto G 5G sale date  Motorola Moto G 5G sale date in India  Motorola Moto G 5G Price in India, Specifications, Comparison
Moto G 5G 


Moto G 5G price in India

Moto G 5G को कम्पनी ने आज भारत मे लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। Moto G 5G का एक ही वेरियंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है। लेकिन कम्पनी इस पर 4,000 रुपये की छूट देकर 20,999 रुपये मे इस फोन को सेल किया जाएगा। 


Moto G 5G sale date in India

यह फोन अभी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट  पर उपलब्ध है जो की ग्राहकों को एसबीआई और एक्सिस कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत की छूट देने वाली है। अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा फोन को 1000 रुपये तक की छूट के साथ फोन को 19,999 रुपये खरीद सकेंगे 


मोटोरोला Moto G 5G को दो कलर्स मे Volcanic Grey और Frosted Silver कलर्स मे पेश करने वाली है। मोटोरोला Moto G 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 7 दिसंबर को 12:00 बजे सेल के लिए लाने वाली है। 


ये भी पढ़े-Realme X7 सीरीज के 5G फोन्स भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जाने क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स

MOTO G 5G specifications:

मोटोरोला मोटो जी 5जी डुअल नैनो सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 10 पर आधारित होगा। मोटोरोला मोटो जी 5जी मे 6.7 इंच की फुल HD+ LTPS डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल का रेज्ल्यूशन होगा।


फोन मे प्रोसेसिंग की बात करे तो इस फोन मे पॉवरफुल प्रोसेसर Qualcomm  snapdragon 750 SoC  चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की एक पॉवरफुल प्रोसेसर और नया प्रोसेसर होगा।

ये भी  पढ़े-Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन Realme 7 5G, देखे क्या है खास फीचर्स और संभावित कीमत[Hindi]


मोटोरोला ने मोटो जी 5जी पर ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750 SoC चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है जो की एक तरह से नया चिपसेट होगा।


फोन मे 6 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएग। इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन है।फोन के मैमोरी को कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। MOTO G 5G मे लेटेस्ट एंड्रॉयड Android 10  पर आधारित होगा।

Motorola MOTO G 5G में कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए  ट्रिपल कैमरा  सेटअप है,48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी  और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का शूटर से लेंस होगा।

ये भी पढ़े-Infinix भारत में लॉन्च करेगी Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i,देखे क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत[Hindi]


Motorola MOTO G 5G की अगर बैटरी की बात करे तो 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। वही इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए बात करे तो फोन में डुअल सिम ,ब्लूटूथ 5.1,5G वोएलटीई NFC, वाई-फाई 802.11 एसी, 3.5 एमएम जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,जीपीएस,रियर  फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर्स शामिल होंगे। 



 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने