Oppo Reno 5 और Reno 5G pro दोनों ही फोन्स दो स्टोरेज ऑप्शन और तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट मे लॉन्च की जा सकती है। क्वाड कैमरा सेटअप और 4,100mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
![]() |
| Oppo Reno 5 Series |
Oppo की नई सीरीज स्मार्टफोन Oppo Reno 5 series 10 दिसंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है क्योँकी जानकारी के अनुशार ओप्पो रेनो 5 सीरीज़ स्मार्टफोन चीन टेलीकॉम वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखा गया हैं।
ये भी पढ़े-Infinix ने लॉन्च किया Infinix Zero 8i G90T प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ,जाने सबकुछ
लिस्टिंग के अनुसार के अनुशार दोनों फोन्स दो अलग-अलग रंगों मे जो की vanilla Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।ये दोनों मॉडल दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ दोनों फोन तीन अलग-अलग कलर्स मे लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मॉडल ओप्पो रेनो 5 और रेनो 5 प्रो दोनों क्वाड कैमरा सेटअप और 4,100mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
ओप्पो रेनो 5 की संभावित कीमत
Oppo Reno 5 Price (expected):
ओप्पो रेनो 5 को कम्पनी ने 10 दिसम्बर को लॉन्चकरने जा रही है, चाइना टेलीकॉम वेबसाइट के अनुशार Oppo Reno 5 दो वेरियंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,200 रुपये) रखी गयी है। वही दूसरी वेरियंट 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत CNY 3,699 (लगभग 41,800 रुपये) होगी।
ओप्पो रेनो 5 प्रो की संभावित कीमत
Oppo Reno 5 Pro price(expected):
जानकारी के अनुशार दूसरी प्रो मॉडल Oppo Reno 5 Pro की स्टोरेज भी ओप्पो रेनो 5 जैसे ही वेरियंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत CNY 3,899 (लगभग 44,000 रुपये) रखी गयी है। वही दूसरी वेरियंट 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,00 रुपये) होगी।ओप्पो रेनो 5 5 जी की संभावित स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 5 5G specifications:
Oppo Reno 5 5G डुअल सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 11 पर आधारित होगा। ओप्पो रेनो 5 5 जी मे 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 159.1x73.4x7.9 मिमी मापने और 180 ग्राम वजन का होगा। क्वाड कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल मौजूद होगा। जानकारी के अनुशार 4,300 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। प्रोसेसर मे Snapdragon 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता हैफोन में 5 जी,डुअल सिम,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एंड्रॉयड 11 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।ओप्पो रेनो 5 5 जी मे कई सेंसर जैसे एम्बिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, एल्टीट्यूड सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कई फीचर्स होंगे।
ये भी पढ़े-44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 5 5 जी प्रो की संभावित स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 5 5G pro specifications:
Oppo Reno 5 5G pro डुअल सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 11 पर आधारित होगा। ओप्पो रेनो 5 5 जी प्रो मे 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 159.1x73.4x7.9 मिमी मापने और 175 ग्राम वजन का होगा। क्वाड कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल मौजूद होगा। जानकारी के अनुशार 4,300 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।फोन में 5 जी,डुअल सिम,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एंड्रॉयड 11 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।ओप्पो रेनो 5 5 जी प्रो मे कई सेंसर जैसे एम्बिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, एल्टीट्यूड सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कई फीचर्स होंगे।ये भी पढ़े-Motorola Moto G 5G आज होगा भारत में लॉन्च,Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ जानें सबकुछ
Oppo Reno 5 5G pro और Oppo Reno 5 5G ये दोनों फोन्स चीन मे 10 दिसम्बर को लॉन्च होंगे और ये दोनों मॉडल अगले साल 2021 मे ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box