भारत में iQOO 7 Series स्मार्टफोन iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend 5G लॉन्च हुआ,देखे कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
![]() |
| iQOO 7 5G and iQOO 7 Legend 5G (image Credit: iqoo) |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने आज 26 अप्रैल को 12:00 बजे अपने iQOO 7 Series के दो नए स्मार्टफोन्स iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend 5G को ई-कॉमर्स साइट Amazon India के जरिए भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी iQOO ने ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बहुत पहले से ही दोनों iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend 5G स्मार्टफोन्स के टीज़र को जारी किया गया था,जिसमे फोन के बारे मे खास फीचर्स के बारे मे जानकारी दी थी। कंपनी iQOO ने स्मार्टफोन iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend 5G दोनों हैण्डसेट को आज भारत में ऑनलाइन इवेंट के जरिए दोपहर 12:00 लॉन्च कर दिया है।
ये भी पढ़े-90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A74 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
IQOO 7 5G Series भारत में 26 अप्रैल, 2021 को स्मार्टफोन iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend 5G के साथ लॉन्च हुआ है और कंपनी ने लॉन्च की तारीख की घोषना पिछले सप्ता ही कर दी थी। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले IQOO 7 5G की कीमत Amazon india पर एक लकी ड्रा प्रतियोगिता पर कीमत का खुलासा किया था। जानकारी के मुताबिक iQOO Neo5 को चीन मे फरवरी महीने लॉन्च किया था और इसका रीब्रांडेड वर्जन iQOO 7 5G होने वाला है और कंपनी अब इन फोन्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। iQOO ने iQOO 7 सीरीज 5G की लिस्टिंग Amazon india पर की थी और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे मे जानकारी दी थी।
कंपनी ने IQOO 7 5G की कीमत Amazon india पर एक लकी ड्रा प्रतियोगिता पर जिसमे फोन की कीमत लगभग 34,999 रुपये पुष्टि हुई थी। कंपनी के एक हाल ही रिपोर्ट के मुताबिक ये भी जानकारी दी की iQOO 7 Legend 5G की कीमत भारत मे ₹40,000 के आस-पास होने की उम्मीद होगी। iQOO 7 के साथ iQOO 7 BMW M Motorsport Special Edtion यानि iQOO 7 Legend 5G को लॉन्च किया जाएगा। iQOO 7 Legend रेग्यूलर ग्रेडिएंट कलर एडिशन में लॉन्च होगा।
iQOO 7 Series स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे मौजूद OnePlus 9R और Vivo X60 जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगी। iQOO का लॉन्च इवेंट सोमवार 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और लॉन्च इवेंट कंपनी के यू-ट्यूब चैनल और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
iQOO 7 5G and iQOO 7 Legend 5G launch date in India:
iQOO 7 Series स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे आज सोमवार 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Amazon india पर पेश किया जाएगा। iQOO कंपनी YouTube चैनल के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत करेगी।
![]() |
| iQOO 7 5G (Image Credit:iqoo) |
iQOO 7 5G Price in India:
iQOO कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए iQOO 7 Series के स्मार्टफोन iQOO 7 DUAL CHIP MONSTER को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। iQOO 7 तीन वेरियंट मे 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज ,8जीबी रैम/256जीबी स्टोरज और 12 जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ लॉन्च किया है।8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 31,990 रुपये रखी गयी है। 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरज की कीमत 33,990 रुपये रखी गयी है। 12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 35,990 रुपये रखी गयी है।
iQOO 7 5G sale details in India:
iQOO ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये iQOO 7 सीरीज स्मार्टफोन iQOO 7 5G को आज 26 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India, iqoo.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फोन की बिक्री की तारीख के बारे मे कोई जानकारी नही दी है।
iQOO 7 5G को दो कलर्स मे Storm Black और Solid Ice Blue कलर्स मे आज 26 अप्रैल को पेश किया गया है। iQOO 7 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर प्रीऑर्डर के लिए 1 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI बैंक डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन कार्ड का उपयोग करने पर 2,000 तक का डिस्काउंट और 2,000 डिस्काउंट कूपन अमेज़न से छूट दिया जाएगा और No- Cost EMI पर भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े-भारत मे Poco M2 का नया वेरिएंट Poco M2 Reloaded हुआ लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर्स और कीमत
iQOO 7 5G specifications:
iQOO 7 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000Hz इन्सटेन्ट टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.62 इंच का पंच होल FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 है।इस फोन की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है,साथ ही 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6000000:1 कोंट्रास्त रेश्यो,HDR10 + और आई केयर डिस्प्ले सपोर्ट है।। फोन के डिस्प्ले मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Cutting Edge design के साथ आता है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए iQOO ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 5G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी रैम और 256 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 650 का GPU इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 6000 mm स्क्वायर लार्जस्ट graphite layer Liquid Cooling System का और 4D Game Vibration के LINEAR MOTOR का इस्तेमहाल किया गया है।
iQOO 7 एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है।फोन एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है जिससे वर्चुअल रैम मे बदलाव किया जा सकता है जिसमे 8GB रैम को 11GB रैम और 12GB रैम को 15GB रैम में वर्चुअली कंवर्ट किया जा सकेगा। iQOO ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Iqoo UI पर काम करता है।
iQOO 7 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल Sony IMX598 OIS और ड्यूल LED फ्लैश,13 मेगापिक्सल (120°) अल्ट्रा- वाइड-एंगल लेंस साथ ही 2.5cm मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिए गए है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 48 मेगापिक्सल OIS कैमरा के साथ इसमे पिक्सेल शिफ्ट, अल्ट्रा स्टेबल मोड, प्रो स्पोर्ट्स मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
iQOO 7 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,400mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और और कंपनी का दावे के मुताबिक 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन को 30 मिनट मे 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई ,ब्लूटूथ 5.1, एजीपीएस/जीपीएस,हाई-फाई ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर ,एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप मौजूद है।फोन की वज़न 196 ग्राम और 8.43mm स्लिम है।
भी पढ़े-Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत
![]() |
| iQOO 7 Legend 5G (Image Credit: iqoo) |
iQOO 7 Legend 5G Price in India:
iQOO कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए iQOO 7 Series के स्मार्टफोन iQOO 7 Legend MONSTER INSIDE को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। iQOO 7 Legend दो वेरियंट मे 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और 12 जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ लॉन्च किया है।8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। 12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 43,990 रुपये रखी गयी है।
iQOO 7 Legend 5G sale details in India:
iQOO ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये iQOO 7 सीरीज स्मार्टफोन iQOO 7 5G को आज 26 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India, iqoo.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फोन की बिक्री की तारीख के बारे मे कोई जानकारी नही दी है।
iQOO 7 Legend कलर्स मे BMW Motorsport लोगो के साथ आज 26 अप्रैल को पेश किया गया है। iQOO 7 Legend एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट अमेज़न इंडियापर सेल के लिए 1 मई दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI बैंक डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन कार्ड का उपयोग करने पर 3,000 तक का डिस्काउंट और 2,000 डिस्काउंट कूपन अमेज़न से छूट दिया जाएगा और No-Cost EMI पर भी उपलब्ध होगा ।
iQOO 7 Legend 5G specifications:
iQOO 7 Legend मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 120Hz रिफ्रेश्ड रेट,300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000Hz इन्सटेन्ट टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.62 इंच का पंच होल FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 है।इस फोन की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6000000:1 कोंट्रास्त रेश्यो,HDR10 + सपोर्ट है। फोन के डिस्प्ले मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो legendary Track design के साथ आता है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए iQOO ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी रैम और 256 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 650 का GPU इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 4096 mm स्क्वायर लार्जस्ट Vapour Chamber का इस्तेमहाल किया गया है।
iQOO 7 Legend एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है।फोन एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है जिससे वर्चुअल रैम मे बदलाव किया जा सकता है जिसमे 8GB रैम को 11GB रैम और 12GB रैम को 15GB रैम में वर्चुअली कंवर्ट किया जा सकेगा। iQOO ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Iqoo UI पर काम करता है।
iQOO 7 Legend मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल Sony IMX598 OIS और ड्यूल LED फ्लैश,13 मेगापिक्सल(120°) अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस दिए गए है। रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 48 मेगापिक्सल OIS कैमरा के साथ इसमे पिक्सेल शिफ्ट,अल्ट्रा स्टेबल मोड, वीडियो प्रो मोड,प्रो स्पोर्ट्स मोड,एक्सट्रीम नाइट विजन और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
iQOO 7 Legend मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और कंपनी का दावे के मुताबिक 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन को 22 मिनट मे 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई ,डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एजीपीएस/जीपीएस,हाई-फाई ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर ,एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप मौजूद है।फोन की वज़न 209.5 ग्राम और 8.7mm स्लिम है।
ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट



एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box