Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत

Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत


Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price
Realme 8 5G 
(Image Credit: Flipkart) 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज 22 अप्रैल को 12:30 बजे अपने नए Realme 8 Series स्मार्टफोन्स Realme 8 5G को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने  स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर Realme 8 5G स्मार्टफोन के टीज़र को जारी किया गया था जिसमे फोन के बारे मे कुछ फीचर्स के बारे मे कंपनी ने खुलासा किया था। रियलमी ने हाल ही मे Realme 8 Series के स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी अपने Realme 8 Series के तीसरे स्मार्टफोन Realme 8 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 5G फोन है जो की 7nm आर्किटेक्चर और एडवांस 5G टेक्नोलॉजी के साथ आता है।


आपको जानकारी के लिए बता दे की Realme ने हाल ही मे चीन मे Realme V13 5G को लॉन्च किया था और अब भारत मे Realme V13 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न Realme 8 5G को लॉन्च किया है,जो की एक एडवांस ड्यूल 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ है। Realme 8 5G का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12.30 शुरू हुआ है और फोन की लॉन्चिंग इवेंट Realme की ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।


Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price


कंपनी ने लॉन्च से पहेले स्मार्टफोन Realme 8 5G के बारे मे कुछ फीचर्स को खुलासा किया था। जानकारी के मुताबिक, Realme 8 5G की कीमत भारत मे लगभग 20,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। रियलमी ने Realme 8 5G के बारे मे कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी थी जिसमे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 6.5 इंच की पंच होल डिस्प्ले दी गयी है, फोन मे Dimensity 700 5G चिपसेट के साथ एडवांस ड्यूल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। फोन मे 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी शामिल है। तो आइए हम इस Realme 8 5G बारे में बात करते हैं और फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे मे जानते है।

ये भी पढ़े-Flipkart पर बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 10 Play, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन की पुरी डिटेल्स


ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट


Realme 8 5G Price in India:

Realme कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Realme 8 Series के तीसरे स्मार्टफोन Realme 8 5G को लॉन्च किया है जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और किफायती  कीमत पर लॉन्च हुआ है। Realme 8 5G दो वेरियंट मे  4जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी के साथ लॉन्च किया है।4जीबी रैम/128जीबी की कीमत 14,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। 


ये भी पढ़े-90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A74 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स


ये भी पढ़े-भारत मे लॉन्च हुआ Moto G60 और Moto G40 Fusion, 108MP प्राइमरी कैमरे और दमदार प्रोसेसर से लेस,जानिए पुरी डिटेल्स


Realme 8 5G sale details in India:

Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये  Realme 8 सीरीज स्मार्टफोन Realme 8 5G को आज 22 अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च किया है। Realme 8 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 30 अप्रैल को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart,Realme.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।


Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये  Realme 8 सीरीज स्मार्टफोन Realme 8 5G को आज 22 अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च किया है। Realme 8 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 28 अप्रैल को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart,Realme.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।


ये भी पढ़े-भारत मे Poco M2 का नया वेरिएंट Poco M2 Reloaded हुआ लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर्स और कीमत


Realme 8 5G specifications:

Realme 8 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5 इंच का पंच होल  FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2400 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 600 nits पीक ब्राइटनेस है।फोन के  डिस्प्ले मे ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।


Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price


फोन मे प्रोसेसिंग के लिए रियलमी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर 7nm प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी  LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.1 का स्टोरेज  मौजूद है। फोन मे ARM MALI-G57 का GPU इस्तेमाल किया गया है और साथ ही फोन की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.2GHz दी गयी है।  


Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price


Realme 8 5G दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 4GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।

Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price


Realme 8 5G मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर,2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गए है। रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 48 मेगापिक्सल कैमरा मोड,नाइटस्केप, प्रो मोड, AI स्कैन और सुपर मैक्रो और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। फ्रंट  कैमरा की फीचर्स देखे तो इसमे पोर्ट्रेट, नाइटस्केप और टाइमलैप्स जैसे खास फीचर्स दिए गए है। 


Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत,   Realme,Realme 8 5G,realme 8 5g,Realme 8 5G Specifications, Realme 8 5G Price in India, Realme 8 5G  Flipkart, Realme 8 5G sale details,  realme 8 5g specs, realme 8 5g price


Realme 8 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5जी,4जी एलटीई,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस,
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक,एनएफसी, वॉयस ओवर न्यू रेडियो (VoNR) और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एक्सीलरोमीट, मैग्नेटोमीटर ,प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अन्य सेंसर मौजूद है। फोन की वज़न 185 ग्राम और 8.5mm स्लिम है।





Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने