Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च,जानिए सभी डिटेल्स,Mi QLED TV 75 हुआ लॉन्च
![]() |
| Mi 11 Ultra and Xiaomi Mi 11X Series |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आज 23 अप्रैल को 12:00 बजे अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Mi 11 Ultra और Xiaomi Mi 11X Series के स्मार्टफोन Mi 11X और Mi 11X Pro को ई-कॉमर्स साइट Amazon India के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी Xiaomi ने ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर
बहुत पहले से ही Mi 11 Ultra और Mi 11X Series स्मार्टफोन्स के टीज़र को जारी किया गया था,जिसमे फोन के बारे मे कुछ खास फीचर्स के बारे मे जानकारी दी थी लेकिन कंपनी ने बहुत लम्बे समय के बाद स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro तीनो हैण्डसेट को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के Xiaomi Mi 11X Series और Mi 11 Ultra आज भारत में ऑनलाइन इवेंट के जरिए दोपहर 12:00 लॉन्च किए गए है।
$ads={2}
Xiaomi ने पहले भी जानकारी दी थी की Mi 11 Ultra और नए Mi 11X Series स्मार्टफोन को भारत में शुक्रवार 23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक Xiaomi Mi 11 Ultra को चीन मे पिछले महीने एक्सपोस किया था और Xiaomi ने इंडियण मार्केट मे लॉन्च होने की जानकारी दी थी। Mi 11 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन होने वाला है जिसमे फोन के पीछे एक माध्यमिक स्क्रीन मौजूद है।
ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट
जानकारी के मुताबिक ये भी बात सामने निकल कर आई ही की Redmi K40 और Redmi K40 Pro + का रीब्रांडेड वर्जन Xiaomi Mi 11X सीरीज़ में Mi 11X और Mi 11X Pro फोन शामिल है। Xiaomi ने इस साल के शुरुआत मे Redmi K40 Series के Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ को चीन मे लॉन्च किया था और उस वक्त इन फोन्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च नहीं किया गया था।
ये भी पढ़े - Mi 11 Lite 90Hz AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 732G SoC के साथ भारत में आज हुआ लॉन्च, जानिये सभी डिटेल्स
कंपनी के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 11 Ultra की कीमत भारत मे ₹70,000 के आस-पास होने की उम्मीद है और ऐसा होता है तो Xiaomi द्वारा भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। Mi 11X Series के स्मार्टफोन की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 29,990 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये तक जा सकती है। Xiaomi का लॉन्च इवेंट शुक्रवार 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और लॉन्च इवेंट कंपनी के यू-ट्यूब चैनल और अन्यसोशल प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
$ads={1}
कंपनी ने ये भी जानकारी दी है की Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के साथ Mi QLED TV 75 टीवी को लॉन्च करने वाली है। Mi QLED TV 75 टीवी को Flipkart के जरिए पेश करने वाली है। Xiaomi द्वारा भारत में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा टीवी Mi QLED TV 75 होगा। Mi QLED TV 75 में 4K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट के साथ-साथ Dolby Vision, HDR10 +, HDR 10 और HLG जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।Mi QLED TV 75 टीवी को आज लॉन्च इवेंट मे पेश करने वाली है। इन तीनो फोन को Amazon India और Mi.com पर बिक्री की जाएगी। Mi QLED TV 75 को Flipkart और Mi.com पर बिक्री के लिए उतारा जाएगा और Xiaomi के Mi QLED TV 75 की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये के आस -पास होने की उम्मीद है जो की अधिकांश अन्य ब्रांडों के टीवी से अधिक महंगा होने वाला है। तो आइए हम तीनो स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11X Series और Xiaomi के Mi QLED TV 75 के बारे में सभी डिटेल्स जानते है।
![]() |
| Xiaomi Mi 11 Ultra |
Mi 11 Ultra Price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Mi 11 Ultra एक वेरियंट मे 12जीबी रैम/256जीबी के साथ लॉन्च किया है। 12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 69,990 रुपये रखी गयी है।
Mi 11 Ultra sale details in India:
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को आज 23 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। Mi 11 Ultra एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India और Mi.com पर बिक्री के लिए जल्द ही सेल के लिए लाया जाएगा और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से अधिक जानकारी साझा किया जाएगा। Mi 11 Ultra को दो कलर्स मे White और Black कलर्स मे आज पेश किया गया है।
$ads={2}
Mi 11 Ultra specifications:
Xiaomi Mi 11 Ultra मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश्ड रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 100 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर Gamut के साथ 6.81 इंच का पंच होल WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 3200 x 1440 है।इस फोन की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और 515 ppi पिक्सेल डेन्सीटी ,साथ ही 1700 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 5,000,000:1 कोंट्रास्त रेश्यो है। फोन के पीछे एक सेकेंडरी डिस्प्ले है जो आकार में 1.1 इंच का है जिसका 126x294 रिज़ॉल्यूशन पिक्सल है।फोन के डिस्प्ले मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी रैम और 512 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 660 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़े-90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A74 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
Xiaomi Mi 11 Ultra एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12. पर काम करता है।
$ads={1}
Xiaomi Mi 11 Ultra मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 50 मेगापिक्सल का ISOCELL GN2 प्राइमरी सेंसर,48 मेगापिक्सल Sony IMX586 का OIS और f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस(128°FoV) और 48 मेगापिक्सल Sony XX5862 का 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो लेंस दिए गए है।120x डिजिटल ज़ूम और OIS भी मौजूद है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Mi 11 Ultra मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 67W फास्ट चार्जिंग,67W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G SA/NSA,4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस (L1 +L5), NavIC सपोर्ट,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
![]() |
| Xiaomi Mi 11X |
Mi 11X Price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11X को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Xiaomi Mi 11X दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 29,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 31,999 रुपये रखी गयी है।
$ads={2}
Mi 11X sale details in India:
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11X को आज 23 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। Mi 11X एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India और Mi.com पर बिक्री के लिए 27 अप्रैल को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India ,Mi.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Mi 11X को तीन कलर्स मे Celestial Silver, Frosty White और Cosmic Black कलर्स मे आज 23 अप्रैल को पेश किया गया है। Xiaomi Mi 11X एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट अमेजॉन पर सेल के लिए 27 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा। कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर 10 प्रतिशत तक की छुट दे रही है।
ये भी पढ़े-भारत मे Poco M2 का नया वेरिएंट Poco M2 Reloaded हुआ लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर्स और कीमत
Mi 11X specifications:
Xiaomi Mi 11X मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश्ड रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच का पंच होल E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080x2,400 है।इस फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 92.61प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 1300 nits पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 कोंट्रास्त रेश्यो के साथ HDR10+,NTSC कलर स्पेस के 107.6 प्रतिशत कवरेज और 100 प्रतिशत डीसीआई-पी 3 और एसजीएस केयर सर्टिफिकेशन सपोर्ट है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
$ads={2}
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 5G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8 जीबी रैम और 128 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 650 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Mi 11X दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
Xiaomi Mi 11X मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस (119°FoV) और 5 मैक्रो लेंस दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
$ads={2}
Mi 11X मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,520mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग और 2.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस, NavIC सपोर्ट,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन की वज़न 196 ग्राम और 7.8mm स्लिम है।
![]() |
| Xiaomi Mi 11X Pro |
Mi 11X Pro Price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11X Pro को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Mi 11X Pro दो वेरियंट मे 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/256जीबी के साथ लॉन्च किया है।8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 39,990 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/256जीबी की कीमत 41,999 रुपये रखी गयी है।
Mi 11X Pro sale details in India:
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11X Pro को आज 23 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। Mi 11X Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India और Mi.com पर बिक्री के लिए 24 अप्रैल को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India,Mi.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Mi 11X Pro को तीन कलर्स मे Celestial Silver, Frosty White और Cosmic Black कलर्स मे आज 23 अप्रैल को पेश किया गया है। Xiaomi Mi 11X Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट अमेजॉन पर सेल के लिए 24 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर ₹4,000 तक का कैशबेक दे रही है।
भी पढ़े-Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत
Mi 11X Pro specifications:
Xiaomi Mi 11X Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश्ड रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच का पंच होल E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080x2,400 है।इस फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 92.61प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 1300 nits पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 कोंट्रास्त रेश्यो के साथ HDR10+,NTSC कलर स्पेस के 107.6 प्रतिशत कवरेज और 100 प्रतिशत डीसीआई-पी 3 और एसजीएस केयर सर्टिफिकेशन सपोर्ट है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
$ads={1}
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8 जीबी रैम और 256 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे 660 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Mi 11X Pro दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
Xiaomi Mi 11X Pro मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 का प्राइमरी सेंसर,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 5 मैक्रो लेंस दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
$ads={1}
Mi 11X Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,520mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग और 2.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 5G ,4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.2,एजीपीएस/जीपीएस, NavIC सपोर्ट,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर,प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास , एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और आईआर ब्लास्टर मौजूद है।फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस से लेस है।फोन की वज़न 196 ग्राम और 7.8mm स्लिम है।
![]() |
| Mi QLED TV 75 (Image credit: Flipkart) |
Mi QLED TV 75 price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारत मे Mi QLED TV 75 लॉन्च कर दिया है जो की शानदार कीमत और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Mi QLED TV 75 भारत मे पहला ऐंड्रॉयड QLED TV है जिसमे 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹1,19,999 रुपये रखी गयी है।
Mi QLED TV 75 sale details in India:
शाओमी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये ऐंड्रॉयड टीवी Mi QLED TV 75 को आज 23 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने Mi QLED TV 75 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 27 अप्रैल को 12:00 बजे सेल किया जाएगा। शाओमी की mi.com और Mi Home स्टोर्स पर भी सेल के दिन उपलब्ध कराया जाएगा। कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर ₹7,500 तक का कैशबेक दे रही है और 12 महीने तक No Cost EMI द्वारा भी खरीदा जा सकता है।
$ads={2}
Mi QLED TV 75 Specifications:
भारत में आज Mi QLED TV 75 लॉन्च होने वाला है जो की Xiaomi के तरफ से सबसे बड़ा Xiaomi TV होगा। Mi QLED TV 75 मे बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ 75 इंच की स्क्रीन होगी। कंपनी ने इस QLED TV 75 मे कुछ स्पेशल फीचर्स दिए जिसमे 4K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करने मे सक्षम है, Dolby Vision, HDR10 +, HDR 10 और HLG ,साथ ही पैचवॉल के लिए कुछ हालिया फीचर जैसे कि Mi Home ऐप शामिल किए गए है। QLED TV 75 एक एंड्रॉइड टीवी है जो Anroid 10 पर काम करती और इसमे Google Assistance भी एक्सेस किया जा सकता है।
Mi QLED TV 75 के स्क्रीन के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमे 75 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी स्क्रीन दी गयी है।डिस्प्ले में 97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और रियलिटी फ्लो 120 (MEMC) है।HDR10+ और Dolby Vision जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। Dolby Audio और DTS-HD के सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। टीवी की साउंड आउटपुट 30W के साथ 6 स्पीकर ऑडियो दिया गया है।





एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box