Xiaomi भारत मे Redmi Note 10S स्मार्टफोन 13 मई को Amazon इंडिया के जरिए लॉन्च करने जा रही है। Redmi Note 10 सीरीज स्मार्टफोन का लेटेस्ट मॉडल होने वाला है।
![]() |
Redmi Note 10S (Image credit: Amazon India) |
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही मे Amazon इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर माइक्रो-साइट पेज बनाईगयी है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के बने बैनर से खुलासा हुआ है की Redmi Note 10S स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत मे 13 मई 2021 को होने वाला है। Amazon india पर हाल ही लॉन्च हुए Redmi Note 10 का अपग्रेडेड वर्जन Redmi Note 10S स्मार्टफोन होने वाला है।
कंपनी ने पिछले महीने मे Redmi Note 10 Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस सीरीज मे Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया गया था ,अब कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल Redmi Note 10S को लॉन्च करने जा रही है जिससे ये मालूम होता है की Redmi Note 10 का ट्विक्ड वर्जन होगा। Xiaomi ने Redmi Note 10S को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है और इसके सभी फीचर्स का खुलासा हो चुका है अब देखना हो क्या इसी फीचर्स के साथ यह फोन भारत मे लॉन्च होता या नही।
Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S लॉन्च के साथ-साथ Redmi Watch को भी Flipkart के जरिए लॉन्च करने वाली है। Redmi अपने दोनों दोनों डिवाइसेज 13 मई को लॉन्च करने वाली है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon india पर उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए एक नज़र डालते है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर।
Redmi Note 10S launch date in India:
Redmi Note 10 Series स्मार्टफोन
भारतीय बाजार मे 13 मई को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Amazon पर पेश किया जाएगा। Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S को अधिकारिक रेडमी साइट्स, Amazon india और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत करेगी।
ये भी पढ़े-44 MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo V21 5G आज भारत में हुआ लॉन्च,जानिए फोन की सभी डिटेल्स
Redmi Note 10S Price in India:
Expected Price in India: Redmi Note 10S को कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट मे यानी यूरोप मे लॉन्च किया गया था जो की तीन वेरियंट 6GB रैम/ 64GB,6GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था। 6GB रैम / 64GB स्टोरेज की कीमत 229 यूरो (करीब 20,400 रुपये) था। 6GB रैम /128GB स्टोरेज की कीमत 249 यूरो (करीब 22,200 रुपये) और 8GB रैम /128GB स्टोरेज की कीमत 279 यूरो (करीब 24,900 रुपये) मे लॉन्च किया गया था।
भारतीय बाजार मे Redmi Note 10S की कीमत 15 हजार रुपये से कम मे लॉन्च करने की उम्मीद है। आपको जानकारी के लिए बता दे की भारतीय बाजार मे स्मार्टफोन की कीमत के तुलना मे यूरोप में स्मार्टफोन्स की कीमत ज्यादा होती हैं।
![]() |
Redmi Note 10S (Image credit: Amazon India) |
Redmi Note 10S Specifications :
Expected Specifications: Redmi Note 10S के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो रेडमी नोट 10एस में पंच-होल कटआउट 6.43 इंच FHD+ Amoled डिस्प्ले के साथ रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल होगा।Redmi Note 10S मे फ्रंट मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा साथ ही फोन मे स्प्लैश रेजिस्टेंट और IP53 सर्टिफिकेशन का सपोर्ट होगा।
Redmi Note 10S मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर हाइपर इंजन प्रोसेसर MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगा। इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया जाएगा जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकेंगे।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट MIUI 12.5 पर काम करेगा।
Redmi Note 10S मे फोटोग्राफी के लिए क्वाड-कैमरा सेटअप होगा जिसमे 64MP प्राइमरी कैमरे,8MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट मे पंच-होल कटआउट के साथ 13MP फ्रंट कैमरा सेंसर होगा जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
Redmi Note 10S मे मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम 4G वोएलटीई,डुअल बैंड वाई- फाई,ब्लूटूथ, एजीपीएस /जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक,IR ब्लास्टर ,Hi-Res डुअल स्टीरियो स्पीकर,चिकनी हापिक्स और अन्य बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box