Infinix ने भारत मे आज Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन्स को Flipkart के जरिए भारत मे लॉन्च किया है।Infinix Note 10 Series के दोनों स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स से लेस है।कंपनी ने Infinix Note 10 Series स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज 7 जून को लॉन्च किया है।
![]() |
| Infinix Note 10 Series (Image Credit - Flipkart) |
हांगकांग की स्मार्टफोन मैकर कंपनी Infinix ने अपने Infinix Note 10 Series के दो नए स्मार्टफोन्स Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को आज भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज 7 जून दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किए है। कंपनी ने हाल ही मे आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमे Infinix Note 10 Series के लॉन्च के बारे मे जानकारी दी गयी थी। आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इन Infinix Note 10 Series के दो नए स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया है।
Infinix ने इन स्मार्टफोन्स का टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जारी किया था जिसमे फोन के बारे मे#OutplayTheRest का टैगलाईन दिखाया गया था और फ़ोन के स्पेशल फीचर्स के बारे मे जानकारी दी गयी थी। आपको जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने हाल ही मे अपने लेटेस्ट मॉडल HOT 10 सीरीज के बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को भारत मे लॉन्च किया था। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स मे मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स मे 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स मे ट्रिपल और क्वाड कैमरा का सेटअप दिया गया है। तो आईए जानते है इन दोनों स्मार्टफोन्स Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro के बारे मे पूरी डिटेल्स मे।
![]() |
| Infinix Note 10 Pro |
Infinix Note 10 Pro launch date in India:
कंपनी ने Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे आज 7 जून को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर पेश किया है। Infinix अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 10 Pro को फ्लिपकार्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया हैै।
Infinix Note 10 Pro Price in India:
Infinix Note 10 Pro को कम्पनी ने भारत मे एक वेरियंट मे लॉन्च किया है। Infinix Note 10 Pro एक मिड सेगमेंट स्मार्टफोन है जो की 20,000 रुपये से कम कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ आता है। Infinix Note 10 Pro एक वेरियंट मे 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ आता है। 8 जीबी रैम/256जीबी की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है।
Infinix Note 10 Pro sale details in India:
Infinix ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Infinix Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन Infinix Note 10 Pro को आज 7 जून दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के सेल के बारे मे जानकारी नहीं दी है लेकिन नोट 10 प्रो 13 जून को फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix Note 10 Pro को तीन कलर्स मे 7° Purple ,95° Black और Nordic Secret कलर्स मे आज 7 जून को लॉन्च किया है। Infinix Note 10 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए 13 जून को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए लॉन्च ऑफर्स दिए है जिसमे फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर पर 5℅ का कैशबैक दिया जाएगा और साथ ही फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑर्डर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।
Infinix Note 10 Pro Specifications:
Infinix Note 10 Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश्ड रेट,180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.95 इंच का होल पंच FHD+ सुपर फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2460 है।फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 90.1 प्रतिशत के साथ आई केयर मॉड TUV Rheinland से सर्टिफाइड है। फोन मे NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Combat इन स्टाइल design के साथ आता है।
Infinix Note 10 Pro मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.05Ghz MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8GB रैमऔर 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को 1TB स्टोरेज बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट XOS 7.6 पर काम करेगा।
Infinix Note 10 Pro मे फोटोग्राफी के लिए
क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमे f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर,अल्ट्रा- वाइड-एंगल f/2.5 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर, अपर्चर f/2.5 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैमरा के फीचर्स की बात करे तो इसमे ,पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, एचडीआर, 240FPS स्लो-मो वीडियो, वीडियो बोकेह,और टाइम-लैप्स रिकॉर्ड करने जैसे फीचर्स शामिल है।फ्रंट मे होल पंच कटआउट के साथ 16MP फ्रंट कैमरा AI सेंसर के साथ डुअल LED फ्लैश शामिल है।
Infinix Note 10 Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को फूल चार्ज करके 142 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 11 घंटे का गेमिंग किया जा सकता है।
फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 4G वोएलटीई , वाई-फाई, ब्लूटूथ,एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक,DTS साउंड के साथ डुअल स्पीकरर्स और गेम बूस्टर के लिए DARK LINK जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे सभी तरह के सेंसर मौजूद है।
![]() |
| Infinix Note 10 |
Infinix Note 10 launch date in India:
कंपनी ने Infinix Note 10 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे आज 7 जून को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर पेश किया है। Infinix अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 10 को फ्लिपकार्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया है।
Infinix Note 10 Price in India:
Infinix Note 10 को कम्पनी भारत मे दो वेरियंट मे लॉन्च किया है। Infinix Note 10 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो की 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच मे आता है। Infinix Note 10 दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरज के साथ आता है। 4जीबी रैम/64 जीबी की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। 6जीबी रैम/64जीबी की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।
Infinix Note 10 sale details in India:
Infinix ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Infinix Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन Infinix Note 10 को आज 7 जून दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Infinix Note 10 को तीन कलर्स मे 7°Purple, 95° Black और Emerald Green कलर्स मे आज 7 जून को लॉन्च किया है। Infinix Note 10 एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए 13 जून को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़े-MTK 1200 Dimensity के साथ Realme X7 Max 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
Infinix Note 10 Specifications:
Infinix Note 10 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 60Hz रिफ्रेश्ड रेट,180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.95 इंच का होल पंच FHD+ सुपर फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2460 है।फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 90.1 प्रतिशत के साथ आई केयर के लिए TUV Rheinland से सर्टिफाइड है। फोन मे NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Combat इन स्टाइल design के साथ आता है।
Infinix Note 10 मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2 Ghz MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 4GB/6GB रैम और 64/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट XOS 7.6 पर काम करेगा।
Infinix Note 10 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से जिसमें (f/1.79 )लेंस 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर साथ ही क्वाड लेड फ्लैश दिया गया है। फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैमरा के फीचर्स की बात करे तो इसमे ,पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, एचडीआर, 240FPS स्लो-मो वीडियो, वीडियो बोकेह,और टाइम-लैप्स रिकॉर्ड करने जैसे फीचर्स शामिल है।फ्रंट मे होल पंच कटआउट के साथ 16MP फ्रंट कैमरा AI सेंसर के साथ डुअल LED फ्लैश शामिल है।
Infinix Note 10 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 4G वोएलटीई , वाई-फाई, ब्लूटूथ, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक,DTS साउंड के साथ डुअल स्पीकरर्स और गेम बूस्टर के लिए DARK LINK जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे सभी तरह के सेंसर मौजूद है।



एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box