WhatsApp ने जोड़े Whatsapp New features,देखे क्या हुआ पुराने फीचर्स मे बदलाव
![]() |
Whatsapp new features |
Whatsapp ने अब हर साल अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप मेसेजिंग ऐप मे नये फीचर्स जोड़ रहा है जिससे यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। व्हाट्सएप मेसेजिंग ऐप मे बेहतरीन फीचर्स होने पर ज्यादातर लोग व्हाट्सएप को ही इस्तेमाल मे ला रहे है क्योँकी व्हाट्सएप मे आसान फीचर्स उपलब्ध है।व्हाट्सएप की इंस्टैंट मैसजिंग ऐप व्हाट्सएप सबसे ज्यादा मैसजिंग ऐप मे पॉप्यूलर है।
ये भी पढ़े-POCO M सीरीज की नई फोन POCO M3 शानदार डिजाइन के साथ होगा लॉन्च,देखे क्या होगा खास फीचर्स
Whatsapp ने हाल ही मे कई सारे नये फीचर्स व्हाट्सएप मैसजिंग मे जोड़े है। कुछ दिन पहले व्हाट्सएप ने Disapperaing message फीचर्स जोड़े है जिससे यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेज 7 दिन के बाद खुद ही गायब या डिलीट हो जाएंगे और अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर whatsapp payments फीचर्स जल्दी ही शुरू करने वाली है जिससे यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए ही दूसरे व्हाट्सएप यूजर्स को पेमेंट कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-Best Mobile Phone under ₹15,000- बेस्ट फोन्स 15,000 से कम कीमत पर,देखे फोन्स की लिस्ट
व्हाट्सएप हर साल की तरह इस साल भी कई फीचर्स जोड़े है जैसे व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज और व्हाट्सएप पेमेंट फीचर्स जोड़े है और अगले कुछ दिनो मे कई और सारे फीचर्स जोड़े जाने वाले है। आज हम आपको व्हाट्सएप के जोड़े गए नये फीचर्स के बारे मे विस्तार से बताने जा रहे है जिससे आप भी whatsapp के नये फीचर्स के बारे मे जान कर एक बेहतर एक्सपीरियंस के साथ व्हाट्सएप को उपयोग कर सकेंगे।
Whatsapp new features in hindi 2020:
![]() |
Whatsapp new features
Whatsapp Disapperaing message feature- व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के सेक्युरिटी को ख्याल
करते हुए कई सारे नए फीचर्स व्हाट्सएप में जोड़े है,हाल ही मे व्हाट्सएप ने अपने नये फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज को पेश किया था। यूजर्स को इस फीचर्स से यह फायद होगा की वो किसी भी चैट के लिए इस फीचर को इनेबल करने पर भेजा हुआ मैसेज 7 दिन बाद खुद ही गायब या डिलीट हो जाएगा। इस फीचर्स मे ऐसी कोई टाइम लिमिट नहीं दी गयी है और ना ही टाइम लिमिट को सेट किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-Realme X7 सीरीज के 5G फोन्स भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जाने क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स
Whatsapp pay feature-व्हाट्सएप पे-फीचर
व्हाट्सएप ने हाल ही मे भारत मे यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज को पेश किया वही दूसरी तरफ व्हाट्सएप ने मैसेजिंग के साथ-साथ अपनी पेमेंट सर्विस भी शुरुआत की है। जिससे यूजर्स मैसेजिंग के अलावा यूजर्स अपने व्हाट्सएप से किसी को भी पेमेंट कर सकेंगे। व्हाट्सएप का नया पेमेंट फीचर सेटिंग ऑप्शन ठीक ऊपर की तरफ होगा जिससे आप अपना पेमेंट फीचर सेटिंग करके अकाउंट डीटेल्स भर कर एक UPI पिन सेट करने के बाद आप आसानी से व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
Storage management tool-स्टोरेज मैनेजमेंट टूल
व्हाट्सएप ने हाल ही मे व्हाट्सएप यूजर्स के स्टोरेज के समस्या को देखते हुए अपने नये टूल स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को पेश किया था। जिससे यूजर्स इस स्टोरेज मैनेजमेंट टूल के मदद से अपने फाईल को आसानी से डिलीट कर सकेंगे जो ज्यादा स्पेस लेते है।
ये भी पढ़े-Infinix भारत में लॉन्च करेगी Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i,देखे क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत
अलवेज म्यूट फीचर -Always Mute feature
व्हाट्सएप के इस दौर मे आज हर कोई व्हाट्सएप मे ग्रुप्स मे जुड़ा है जिससे लोगो को काफि नुक्सान भी होता है और फायदा भी होता है,कभी कभी यूजर्स के व्हाट्सएप ग्रुप्स मे ज्यादा मैसेज आने पर परेशान हो जाता है । व्हाट्सएप ने इस तरह के ज्यादा ग्रुप मे मैसेज आने से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स ओन करके आप ग्रुप्स को 1 Week और 8 hours या फिर पूरे 1 Year तक ही ग्रुप्स को म्यूट कर सकते है। लेकिन अब व्हाट्सएप ने अब अपना नया फीचर Always mute का ऑप्शन दिया है जिससे आप ग्रुप्स को अलवेज म्यूट कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन Realme 7 5G, देखे क्या है खास फीचर्स और संभावित कीमत
आज के इस पोस्ट मे व्हाट्सएप के नये फीचर्स के बारे मे विस्तार से जानकारी दिए है जिससे आप व्हाट्सएप के नये फीचर्स के बारे मे जान सके और व्हाट्सएप को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box