Moto का नया Moto G9 Power स्मार्टफोन लॉन्च हुआ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
![]() |
| Moto g9 Power |
ख़ास बातें:
Moto G9 Power को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था।
भारत मे Moto G9 Power की कीमत₹11,999 रुपये से शुरू है।
Moto G9 Power 4GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Moto (मोटो) ने आज भारत में अपना नया Moto G9 Power स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। मोटो ने इस फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoCऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 20W फास्ट चार्ज के साथ 6,000 mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। हाल ही मे मोटो ने भारतीय बाजार मे मोटोरोला ने Moto G 5G को देश मे लॉन्च किया था जो की एक मिड सेगमेंट मे बेहतरीन फीचर्स के साथ 5G फोन Moto G 5G आता है। फ्लिपकार्ट पर Moto g9 Power स्मार्टफोन की पहली सेल की तारीख तय हो गयी है जो की 15 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
ये भी पढ़े-Motorola Moto G 5G आज होगा भारत में लॉन्च,Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ जानें सबकुछ
Moto g9 Power price in India
Motorola कम्पनी ने आज भारत मे मोटो जी 9 पावर लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। स्टोरेज और कीमत की बात करे तो 4 GB रैम/128 GB स्टोरेज कीमत ₹11,999 रुपये है। मोटोरोला ने पिछले महीने यूरोप मे Moto g9 Power को लॉन्च किया था जिसकी कीमत EUR 199 (लगभग रु17,800) थी।
Moto g9 Power sale details in India
मोटो ने आज फिर अपने नये स्मार्टफोन Moto g9 Power भारतीय बाजार मे आज 8 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। मोटो जी 9 पावर एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर मोटो जी 9 पावर की पहेली सेल 15 दिसंबर को 12:00 बजे से शुरू होगी।
Moto g9 Power को दो कलर्स मे Electric Violet और Metallic sage कलर्स ऑप्शन मे आज 8 दिसंबर को लॉन्च किया गया। मोटो जी 9 पावर एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े-Best Smartphone Under 20000-बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20,000|Best phone under 20000
Moto g9 Power specifications
Moto g9 Power मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मैक्स विजन 6.8 इंच की पंच होल HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोल्यूशन 1640X720 पिक्सल है। वही इस फोन की आस्पेक्ट रेशियो 20:9 इंच दी गयी ही है। इस फोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फेस अनलॉक मौजूद है।
प्रॉसेसर के बारे मे हम बात करे तो Moto g9 Power मे तो Qualcomm Snapdragon 662 SoC ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है।
मोटो जी 9 पावर एक ही वेरियंट मे उपलब्ध हुआ है जिसमे 4GB रैम/128GB स्टोरेज दिया गया है। मोटो ने इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट दे रखा है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकता है।इस फोन मे Anroid 10 का सपोर्ट है।
ये भी पढ़े-Infinix ने लॉन्च किया Infinix Zero 8i G90T प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ,जाने सबकुछ
Moto g9 Power मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे Moto ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो की फोन के पीछे मे तीन कैमरे हैं जिसमें से 64- मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,अपर्चर f/2.4, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और अपर्चर f /2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
मोटो जी 9 पावर (Moto g9 Power) रियर कैमरा मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है वही हम फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट 16 MP जिससे सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Moto g9 Power की बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है साथ ही 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । मोटो जी 9 पावर मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी एलटीई,वाई-फाई802.11ac ,ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस/एजीपीएस,माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और NFC जैसे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े-Oppo Reno 5 Series स्मार्टफोन 10 दिसंबर को होगा लॉन्च,लॉन्च से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशंस और कीमत
भारत मे आज Moto का नया स्मार्टफोन Moto g9 Power लॉन्च हो गया है जिसके बारे हमने मोटो जी 9 पावर की specifications, price और sale date in India बारे मे जानकारी दिए है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box