MTK 700 Dimensity के साथ Oppo A53s 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
![]() |
| Oppo A53s 5g launched in India today |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने आज 27 अप्रैल को 12:00 (IST) बजे अपने नए OPPO के Oppo A Series स्मार्टफोन Oppo A53s 5G को ई-कॉमर्स साइट Flipkart Unique के जरिए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। भारत मे Oppo Mobile एक और सस्ता 5जी फोन लॉन्च को लॉन्च कर दिया है। Oppo A53s 5G स्मार्टफोन जिसकी लॉन्चिंग 27 अप्रैल को हुआ है। हाल ही मे Realme ने अपने नए फोन Realme 8 5G को भारत मे लॉन्च किया था जो की 15,000 रुपये से कम कीमत पर एक शानदार 5G फोन है। Realme ने Realme 8 5G मे मीडियाटेक डायमेंशन 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। अब OPPO भी अपने नए 5G स्मार्टफोन Oppo A53s 5G मे मीडियाटेक डायमेंशन 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रही है। OPPO कंपनी ने हाल ही मे 20 अप्रैल को Oppo A74 5G फोन लॉन्च किया था जो की एक 5G फोन है,जिसकी कीमत लगभग 17,990 रुपये रखी गयी थी लेकिन ओपो कंपनी ने इस बात की जानकारी पहले ही दी थी की Oppo A53s 5G फोन की 15,000 रुपये से कम मे देखने को मिलेगी। ओपो a74 5g मे हाइपर-कलर 6.5 इंच की डिस्प्ले,Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी देखने को मिली थी।
Oppo a53s 5g के बारे में बात करें तो ये फोन कंपनी ने Flipkart पर लिस्ट किया है।स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart पर Oppo A53s 5G का टीज़र लॉन्च से पहले जारी किया था, जिसमे कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया गया था। कंपनी ने टीज़र मे BIG ON MEMORY,HIGH ON SPEED का टैगलाइन दिखाया है। फोन मे इसका मतलब बड़ी मेमोरी के साथ फोन मे हाई स्पीड देखने को मिलने वाला है। ओपो अपने फोन Oppo A53s 5G को 27 अप्रैल को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने टीज़र मे यह भी शामिल किया है की फोन मे MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा।भारत में इस स्मार्टफोन को 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंडियन वेरिएंट मे फ्लिपकार्ट के जरिए पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट
ये भी पढ़े-90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A74 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
भारत मे Oppo A53s 5G लॉन्च होने से पहले चीन में दिसंबर मे लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक Oppo A53s 5G स्मार्टफोन चीन मे लॉन्च हुए ओपो A53 5G से वेरिएंट और फीचर्स मे काफि अलग से लॉन्च होने की संभावना है। Flipkart Unique के टीज़र इमेज के मुताबिक Oppo A53s 5G स्मार्टफोन मे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और साइड मे फिंगरप्रिंट रीडर देखने को मिला है।
ओप्पो A53s 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है और ओपो के जानकारी के मुताबिक फोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम मे होने की संभावना है और यह भी जानकारी है की फोन 5G होने के साथ-साथ स्मार्टफोन मे MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर और 6GB और 8GB + 128 GB इंटरनल स्टोरज,रियर मे 13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स मौजूद होंगे। A53s 5G स्मार्टफोन Flipkart के माध्यम से बिक्री के लिए लाया जाएगा और भारत मे हो रहे Oppo A53s 5G के ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे मे सभी डिटेल्स जानेंगे।
भी पढ़े-Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास फीचर्स और कीमत
Oppo A53s 5G launch date in India:
Oppo के A Series स्मार्टफोन Oppo A53s 5G को भारतीय बाजार मे आज सोमवार 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Flipkart पर पेश किया जाएगा। Oppo कंपनी के अधिकारिक YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत करेगी।
Oppo A53s 5G Price in India:
Oppo कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Oppo A53s 5G स्मार्टफोन BIG ON MEMORY ,HIGH ON SPEED को लॉन्च किया है जो की कम कीमत पर तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ है। Oppo a53s 5g दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज की कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है।
Oppo A53s 5G sale details in India:
Oppo ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन A53s 5G को आज 27 अप्रैल 12:00 बजे लॉन्च किया है। Oppo A53s 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 2 मई को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य अनलाईन और स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo A53s 5G को दो कलर्स मे Ink Black और Crystal Blue कलर्स मे आज 27 अप्रैल को पेश किया गया है।कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन कार्ड का उपयोग करने पर 1250 तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-भारत मे Poco M2 का नया वेरिएंट Poco M2 Reloaded हुआ लॉन्च,जानिए क्या है खास फीचर्स और कीमत
![]() |
| Oppo A53s 5G |
Oppo A53s 5G Specifications:
Oppo A53s 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 60Hz रिफ्रेश्ड रेट,के साथ 6.52-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 × 1600 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 480 nits पीक ब्राइटनेस है।फोन के डिस्प्ले मे अल्ट्रा क्लीयर आई केयर डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में साइड माउंटटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ओपो ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर 7nm प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी रैम के साथ UFS 2.2 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे Mali-G57 MC2 का GPU इस्तेमाल किया गया है और साथ ही फोन की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.2GHz दी गयी है।
Oppo a53s 5g दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। ओपो ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2 TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है।
Oppo A53s 5G मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल(f/2.2) का प्राइमरी सेंसर,2 मेगापिक्सल(f/2.4) का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल(f/2.4) का डेप्थ सेंसर दिए गए है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल(f/2.0) सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे है। फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए सकते है।
Oppo A53s 5G मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल 5जी मॉड,4जी एलटीई,डुअल बैंडवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस, एनएफसी,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। Oppo A53s 5G मे 8.4mm स्लिम और वजन 189.6ग्राम है।
Oppo A53s 5G Highlights:
मॉडल : Oppo A53s 5G
डिस्प्ले : वॉटरड्रॉप 6.52 इंच एचडी+ 60Hz
रिफ्रेश रेट
चिपसेट : ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity
700 7nm चिपसेट
रैम : 6GB + 8GB रैम
इंटरनल : 128GB + यूएफएस 2.2
मेमोरी स्टोरेज + एक्सपेंड 2 TB
बैटरी : 5000mAh बैटरी + 10W फास्ट चार्ज
सॉफ्टवेयर : एंड्राइड 11 के साथ फनटच OS
ColorOS 11.1
रियर कैमरा : 13MP (f/2.2 अपर्चर) +एलइडी
फ़्लैश लाइट) + 2MP(f/2.4)
मैक्रो सेंसर+ 2MP(f/2.4) डेप्थ
सेंसर +10x डिजिटल ज़ूम
फ्रंट कैमरा : 8MP सेल्फी कैमरा (f/2.0
अपर्चर)
सिम स्लॉट : ड्यूल सिम स्लॉट +ड्यूल 5G मॉड
फिंगरप्रिंट सेंसर : साइड फिंगरप्रिंट सेंसर


एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box